Weather Update: कंपाने लगी सर्दी, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस; आज हो सकती है बारिश, IMD ने चेताया
Advertisement
trendingNow12548776

Weather Update: कंपाने लगी सर्दी, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस; आज हो सकती है बारिश, IMD ने चेताया

Aaj ka Mausam: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री, जबकि राजस्थान के सीकर में 5 डिग्री पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में आज (8 दिसंबर) बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: कंपाने लगी सर्दी, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस; आज हो सकती है बारिश, IMD ने चेताया

Cold Wave and Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) 7.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है तो राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. वहीं, दूसरी तरफ, कश्मीर में न्यूनम तापमान (Jammu-Kashmir Weather) में बढ़ोतरी के बाद शनिवार को ठंड से कुछ राहत मिली, लेकिन रात का तापमान अब भी शून्य से नीचे बना हुआ है.

दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज, हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली में इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को शहर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार और शुक्रवार को मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जब न्यूनतम तापमान गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रविवार (8 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री

राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है और यहां बीती रात सबसे कम तापमान सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह तक 24 घंटे की अवधि में न्यूनतम तापमान सीकर में पांच डिग्री सेल्सियस और चूरू में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अनुसार, इस दौरान राज्यभर के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री, पिलानी में 6.3 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, करौली में 7.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री और अजमेर में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया.

कश्मीर में ठंड से थोड़ी राहत

कश्मीर में न्यूनम तापमान में वृद्धि से शनिवार को ठंड से कुछ राहत मिली. रात का तापमान हालांकि शून्य से नीचे बना रहा. मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि पूरे कश्मीर में रात के तापमान में बीती रात सुधार हुआ, हालांकि घाटी के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे ही रहा. अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर शहर का तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि इससे पिछली रात न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे था. दक्षिण कश्मीर में घाटी के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे पहली रात यह शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है.

अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकरनाग में रात का तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि आठ और नौ दिसंबर को जम्मू संभाग के कुछ मैदानी तथा पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि 10 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 15 से 16 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news