Weather Update Today: जुलाई में गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा तापमान; आज कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow12360983

Weather Update Today: जुलाई में गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा तापमान; आज कैसा रहेगा मौसम

Delhi NCR Heatwave: मौसम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा है. इस साल जुलाई महीने का औसत अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा है.

Weather Update Today: जुलाई में गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा तापमान; आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Update 31st July 2024: जुलाई के महीने में कई राज्यों में बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान रिकॉर्ड तोड़ (Delhi-NCR Temperature) रही है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा है. इस साल जुलाई में पिछला उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था. मौसम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी की वजह से  पिछले कुछ दिन से दिल्ली के लोग भीषण उमस से जूझ रहे हैं.

दिल्ली में जुलाई में गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड

दिल्ली में 30 जुलाई 2024 को तापमान 39.3 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि जुलाई 2023 का उच्चतम अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में जुलाई का उच्चतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2021 में यह 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, साल 2020 में जुलाई का उच्चतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस था. इस साल जुलाई महीने का औसत अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार (31 जुलाई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम कार्यालय ने एक बुलेटिन में कहा कि मंगलवार को सापेक्षिक आर्द्रता 57 से 78 प्रतिशत के बीच रही, लेकिन इसके बाद भी दिन में बारिश नहीं हुई. आईएमडी ने बुधवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में हीटवेव से स्कूल बंद, लेह में गर्मी ने रोक दी फ्लाइट्स

दिल्ली में जुलाई में पिछले साल से 82% कम हुई बारिश

दिल्ली में जुलाई में अब तक पिछले वर्ष इस अवधि की तुलना में 82 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है. हालांकि इस महीने बारिश सामान्य से एक प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एक से 30 जुलाई के बीच 203 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके विपरीत, पिछले साल इस अवधि में 384 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जुलाई 2023 में 31 दिनों के दौरान कुल बारिश सामान्य से 83 प्रतिशत अधिक थी. पिछले वर्ष जुलाई में भारी वर्षा के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसी सबसे स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

मौसम अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष मॉनसून 28 जून को दिल्ली पहुंचा. पहले दिन शहर में 24 घंटे में 228 मिमी बारिश दर्ज की गई जो 88 वर्षों में जून में एक दिन में सबसे अधिक बारिश थी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में 17 दिन बारिश हुई जबकि 2023 में 19 और 2022 में 18 दिन बारिश हुई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून के मौसम में दिल्ली में आमतौर पर लगभग 650 मिमी वर्षा होती है. सफदरजंग वेधशाला ने इस वर्ष अब तक 447 मिमी बारिश दर्ज की है. इस महीने का औसत अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news