Weather Update Today: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, दिल्ली में 8 डिग्री पहुंचा तापमान; बारिश के बाद बढ़ेगी कंपकंपी
Advertisement
trendingNow12048719

Weather Update Today: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, दिल्ली में 8 डिग्री पहुंचा तापमान; बारिश के बाद बढ़ेगी कंपकंपी

Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और ठंडी हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. वहीं, कुछ राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से बिजिबिलिटी कम हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.

 

Weather Update Today: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, दिल्ली में 8 डिग्री पहुंचा तापमान; बारिश के बाद बढ़ेगी कंपकंपी

Weather Update 8th January 2023: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इसके साथ ही कुछ राज्यों में शीतलहर का भी कहर जारी है और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. ठंड का प्रकोप ऐसा है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जबकि राजस्थान के अलवर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही 9 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने आज (8 जनवरी) आसमान मुख्यतः साफ रहने और सुबह के समय हल्का कोहरा रहने का पूर्वानुमान जताया है. ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली वालों को प्रदूषण भी परेशानी बढ़ा रहा है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ज्यादा बना हुआ है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

राजस्थान में शीतलहर और कोहरे की मार

राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अलवर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमाप 4.2 डिग्री सेल्सियस, एरिनपुरा रोड और जैसलमेर में पांच डिग्री सेल्सियस रहा. करौली में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, सिरोही में छह डिग्री, वनस्थली में 6.1 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, धौलपुर में 7 डिग्री, अजमेर में 7.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.4 डिग्री और जयपुर में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. विभाग ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है और इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी उम्मीद है.

पंजाब-हरियाणा में कोहरे की वजह से बिजिबिलिटी हुई कम

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड की स्थिति बनी हुई है, जबकि कोहरे के कारण कई स्थानों पर बिजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अमृतसर कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में भी रात सर्द रही. लुधियाना में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में सात डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 6.2 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में सात डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में सात डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी चंडीगढ़ में आज सुबह कोहरा छाया हुआ है और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भिवानी हरियाणा का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 7.9 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 8.1 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जम्मू-कश्मीर में शीत लहर ने बढ़ाई सर्दी

जम्मू में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बनिहाल शहर जम्मू क्षेत्र में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद डोडा जिले के भद्रवाह में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आधार शिविर माने जाने वाले कटरा शहर में रात का तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात पर भी असर पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. खराब मौसम के कारण बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी रविवार को जम्मू का निर्धारित दौरा रद्द करना पड़ा.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है और कई इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के पांच जिलों में सबसे ज्यादा सर्दी का सितम रहा. शिवपुरी में तापमान अपने निचले स्तर पर पहुंच गया, जहां न्यूनतम तापमान 7.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा ग्वालियर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 9.6 डिग्री सेल्सियस,दतिया में 10.3 डिग्री सेल्सियस और रतलाम में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने नर्दापुरम, इंदौर संभाग के जिलों के साथ सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मालवा, मंदसौर और उमरिया जिले में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news