Weather News: लगातार भारी बारिश (Heavy Rainfall) से कई प्रदेशों में हाल बेहाल है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. IMD ने इस हफ्ते के लिए जो अलर्ट (Alert) और चेतावनी जारी की है, आइए बताते हैं.
Trending Photos
Weather Forecast Today Updates: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) और बाढ़ (Flood) से जनजीवन प्रभावित हुआ है. पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत बरस रही है. उत्तराखंड (Uttarakhand), जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हिमाचल (Himachal Pradesh) जैसे पहाड़ी राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश कहर बनकर टूटी है. जम्मू-कश्मीर (J&K) में चिनाब नदी उफान पर है. उत्तराखंड की नदियां भी उफान पर नजर आई हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है. वहीं उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज यानी सावन के तीसरे सोमवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून का असर लगातार दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर पूरे शहर में बादल बरस रहे हैं. इसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है. इस बीच रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुया. IMD ने सोमवार को आसमान में सामान्य रूप से बादल छाने के साथ आज हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी जताई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
Fairly widespread/widespread rainfall activity with isolated heavy falls and thunderstorm/lightning over Uttarakhand during 31st July- 02nd August; Jammu & Kashmir on 31st July & 01st August; Punjab,Haryana,Himachal Pradesh on 31st July; East Uttar Pradesh on 01st & 02nd August.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 31, 2022
01 से 02 अगस्त का पूर्वानुमान
आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि 1 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में गरज- चमक के साथ भारी बारिश होगी. जम्मू-कश्मीर में 1 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश होगी. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2 दिन तक यानी सोमवार 01 और मंगलवार 02 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं बिहार (Bihar) के कई जिलों में 2 अगस्त तक गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में अगले 4 दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान है. दक्षिणी बिहार में 31 जुलाई तक कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. वहीं 2 अगस्त तक उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में झमाझम बरसात होने का अनुमान जताया गया है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर