Advertisement
trendingNow12950856

Weather News: कहीं दरकेंगे पहाड़ तो कहीं भारी बारिश के साथ गिरेंगे ओले, आज इन चार राज्यों में संभलकर जाइएगा

Weather forecast today: कैलेंडर की तारीख पलटते ही मंगलवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले. देश के तमाम प्रमुख शहरों से लेकर दिल्ली तक बारिश ने मौसम में ठंड बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के मौसम का हाल बताते हुए वार्निंग जारी की है. 

Weather News: कहीं दरकेंगे पहाड़ तो कहीं भारी बारिश के साथ गिरेंगे ओले, आज इन चार राज्यों में संभलकर जाइएगा

Weather alert today: मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का हाल बताया है. आईएमडी ने देश के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. पंजाब, हिमाचल, और जम्मू कश्मीर में भी भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह राजमार्गों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की चेतावनी जारी करते हुए स्थानीय निवासियों और सैलानियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. हिमाचल प्रदेश के लिए भी चेतावनी जारी की गई थी.

हिमाचल में हो गया हादसा

आपको बताते चलें कि मंगलवार की शाम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक प्राइवेट बस के ऊपर पहाड़ टूट गिर गया. इस हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर सामने आई.

Add Zee News as a Preferred Source

देश के मौसम का हाल 

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम में आए बदलाव यानी बारिश की वजह एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ को बताया गया है. दिल्ली में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. बीती रात 2:30 बजे 21.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. 

हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है. लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आपको बताते चलें कि हिमाचल के निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिली.

जम्मू में आज स्कूल बंद

मौसम विभाग की इस चेतावनी के साथ जम्मू प्रशासन ने जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. आपको बताते चलें कि वैष्णो देवी यात्रा 8 अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई है. जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं को बर्फ आपके स्वागत के लिए तैयार है.

यहां भी संभलकर
 
बिहार के कई जिलों में फिर से बाढ़ के हालात है. बाढ़ की चपेट में मधुबनी, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल, सहरसा और खगड़िया के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कोसी, बागमती और कमला बलान नदी उफान पर हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. राजस्थान के बूंदी में एक घंटे की बारिश से अफरा तफरी मच गई. तेज बहाव के सामने जो आया वो बहता ही चला गया. 

ये भी पढ़ें- हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा, भूस्खलन के बाद मलबे में दबी बस, अबतक 18 लोगों की मौत

प्राकतिक आपदाओं से सावधान रहने के लिए मौसम विभाग (आईएमडी) अलर्ट जारी करता है. मौसम विभाग और पुलिस-प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी चेतावनी या एडवायजरी की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. किसी यात्रा के दौरान सावधान रहना चाहिए. मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी ले कर बाहर निकलना सही रहता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Shwetank Ratnamber

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news