Weather Alert Today: देश में पूरब से पश्चिम तक भयंकर गर्मी के बीच मौसम फिर पलटी मारते दिख रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक बड़े बदलाव की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
IMD Weather Alert Today: पश्चिम बंगाल से गुजरात-राजस्थान, पंजाब-हरियाणा तक भयंकर गर्मी के बीच मौसम फिर करवट लेने रहा है.आंधी तूफान की चेतावनी भी कई इलाकों के लिए जारी की गई है. मौसम विभाग ने पंजाब हरियाणा के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल से लेकर झारखंड ओडिशा तक अगले तीन-चार दिनों तक लू चलने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में 12 मई और मध्य भारत में 13 मई तक गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट भी दिया गया है. 11 से 15 मई तक पूर्वोत्तर भारत में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मॉनसून अपडेट (India Monsoon Update)
मौसम विभाग की ओर से मॉनसून का अपडेट भी जारी कियागया है. इसके 13 मई को दक्षिणी अंडमान सागर, निकोबार द्वीप और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है. फिर चार-पांच दिनों में अरब सागर, मालदीव और बंगाल की खाड़ी के कई क्षेत्रों की ओर यह और प्रगति करेगा. निकोबार द्वीप समूह के आसपास अगले कुछ दिनों में भारी बारिश मॉनसून के पहले होने के आसार हैं.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब के कई हिस्सों में भी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और आंधी चलने की चेतावनी भी है. बिहार झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण भारत में भी 11 से 15 मई तक प्री मॉनसून बारिश देखने को मिलेगी. तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे दक्षिण भारत के राज्यों में भी तेज हवाओं, हल्की से तेज वर्षा और तेज हवाओं की संभावना है.
यूपी और उत्तराखंड में ओलावृष्टि
जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब में मराठवाड़ा से लेकर उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं आंधी का रूप ले सकती हैं. पश्चिमी मध्य प्रदेश महाराष्ट्रसौराष्ट्र, असम मेघालय पश्चिम में बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और मेघालय में कुछ जगहों पर ओले गिरने की खबरें हैं. हीटवेट बंगाल में 15, झारखंड 14 और यूपी के पश्चिमी इलाकों में 13 तारीख से लू की लहर तेज हो सकती है