Weather Forecast Today: पिछले कुछ दिनों से अचानक तेज हुई गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं. पंखे के नीचे बैठे रहने के बावजूद लोगों के पसीने नहीं सूख रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने राहत देने वाला बड़ा अपडेट जारी किया है.
Trending Photos
Weather Update Today of 18 April 2023: देश में गर्मी का कहर एकदम से पीक पर पहुंचने लगा है. कई राज्यों में लू चलनी शुरू हो गई है, जिससे आम जन-जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर सोमवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. अब मौसम विभाग ने भीषण गर्मी से राहत देने वाली बड़ी खबर जारी की है. जिसे आपको जानना चाहिए.
आज से पलटी मार सकता है मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को एक बार फिर मौसम (Weather Update Today) पलटी मार सकता है. संभावना जताई गई है कि मंगलवार से लेकर गुरुवार तक दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 40- 50 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे पूरे दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इससे कुछ दिनों तक ही सही लेकिन लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
नए पश्चिमी विक्षोभ की हुई एंट्री
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ (Weather Update Today) की एंट्री हो गई है. इसकी वजह से 18 से 20 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में 18 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 18-19 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है. जबकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.
इन राज्यों में चलेगी लू
आईएमडी के वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वी भारत में आने वाले बिहार, झारखंड, उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले 4 दिन तक लू (Weather Update Today) के हालात बने रहने का अनुमान है. वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार और पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके में लगातार 4 दिन तक लू चलने की आशंका है. वहीं सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले 2-3 दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|