Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में पहले चरण (West Bengal Assembly election 1st Phase Poll) के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के भाई सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) की कार पर कांथी में हमला हुआ है. हालांकि हमले के वक्त सौमेंदु अधिकारी गाड़ी में नहीं थे. आरोप है कि उनके ड्राइवर के साथ मारपीट गई है.
शुवेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधिकारी (Dibyendu Adhikari) ने कहा, 'मुझे पता चला है कि सौमेंदु अधिकारी के वाहन पर कांथी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से हमला किया गया है. सौमेंदु घायल नहीं हुए हैं. ड्राइवर की पिटाई की गई है. मैंने पुलिस ऑब्जर्वर को सूचित किया है.'
Under the leadership of TMC block president Ram Govind Das and his wife poll rigging was underway at three polling booths. My arrival here created problem for them to continue with their mischiefs so they attacked my car and thrashed my driver: Soumendu Adhikari, BJP leader. pic.twitter.com/KpfelNmB0T
— ANI (@ANI) March 27, 2021
सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) ने आरोप लगाया है, टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली कर रहे थे. मेरे पहुंचने से उन्हें गड़बड़ी करने में दिक्कत खड़ी हुई तो उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की. उन्होंने कहा है कि वे टीएमसी की गुंडागर्दी और चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.
बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) दोपहर 2 बजे पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (Chief Electoral Officer) से मुलाकात करेंगे. वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. टीएमसी के 10 सांसद राज्य चुनाव आयोग के ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे.
VIDEO