West Bengal Assembly Election 1st Phase Poll: शुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, TMC नेता पर आरोप
Advertisement
trendingNow1873821

West Bengal Assembly Election 1st Phase Poll: शुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, TMC नेता पर आरोप

सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) ने आरोप लगाया है, टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी तीन मतदान केंद्रों पर धांधली कर रहे थे. मौके पर पहुंचने पर टीएमसी नेता ने उनकी कार पर हमला कर दिया. 

फाइल फोटो.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में पहले चरण (West Bengal Assembly election 1st Phase Poll) के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के भाई सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) की कार पर कांथी में हमला हुआ है. हालांकि हमले के वक्त सौमेंदु अधिकारी गाड़ी में नहीं थे. आरोप है कि उनके ड्राइवर के साथ मारपीट गई है.

TMC ब्लॉक अध्यक्ष पर आरोप

शुवेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधिकारी (Dibyendu Adhikari) ने कहा, 'मुझे पता चला है कि सौमेंदु अधिकारी के वाहन पर कांथी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से हमला किया गया है. सौमेंदु घायल नहीं हुए हैं. ड्राइवर की पिटाई की गई है. मैंने पुलिस ऑब्जर्वर को सूचित किया है.' 

 

'चुनाव प्रभावित करने की कोशिश'

सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) ने आरोप लगाया है, टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली कर रहे थे. मेरे पहुंचने से उन्हें गड़बड़ी करने में दिक्कत खड़ी हुई तो उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की. उन्होंने कहा है कि वे टीएमसी की गुंडागर्दी और चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ें: West Bengal-Assam Assembly Elections Poll 1st Phase Live Updates: वोटिंग के बीच TMC ने लगाए EVM में गड़बड़ी के आरोप

चुनाव आयोग से शिकायत

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) दोपहर 2 बजे पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (Chief Electoral Officer) से मुलाकात करेंगे. वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. टीएमसी के 10 सांसद राज्य चुनाव आयोग के ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news