Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिए पहले चरण (West Bengal Assembly elections 1st Phase Poll) का मतदान हो रहा है. इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन Derek O'Brien ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन Derek O'Brien ने ट्वीट किया है, '2 मई को तृणमूल कांग्रेस जीतेगी. बंगाल के बेटी बंगाल के गद्दारों को नंदीग्राम के 'बैकयार्ड' में हराएगी. मोदी-शाह और टूरिस्ट गैंग के सदस्य लगातार संस्थाओं को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. बंगाल में महिलाएं जब तक चाहेंगी तब तक साड़ी पहनती रहेंगी.'
May2. Trinamool will win Bengal.
Bengal's Daughter will defeat Bengal's Traitor in his 'backyard' in Nandigram.
Mo-Sha and members of the Tourist Gang will continue trying to destroy every institution
Women in Bengal will continue to wear saris any way they want.
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 27, 2021
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने असम (Assam), पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘असम में पहले चरण का चुनाव (Assam Assembly Elections Poll Phase 1) शुरू हो गया है. पात्र मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान का अनुरोध करता हूं. मैं खासतौर से अपने युवा मित्रों से वोट डालने की अपील करता हूं.’
Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
वहीं गृह मंत्री अमति शहा ने ट्वीट किया, 'मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें. आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा.'
मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें।
आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2021
बीजेपी को जीत की उम्मीद
बता दें, भाजपा (BJP) को असम (Assam) में फिर से सत्ता में आने और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को हराने की उम्मीद है. असम और बंगाल में क्रमश: तीन और आठ चरणों में चुनाव होंगे. मतगणना दो मई को होगी.
LIVE TV