बंगाल चुनाव: धर्मेंद्र प्रधान बोले, `व्हील चेयर में चुनाव प्रचार का कोई फायदा नहीं, BJP को मिलेंगी 200 से ज्यादा सीटें`
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि TMC चाहे जैसे प्रचार करना है कर ले. ये राम और कृष्ण की जन्मभूमि है. इस बार बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में आज नंदीग्राम सीट (Nandigram Seat) से बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया. वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
'बंगाल चुनाव में विकास ही मुद्दा'
नॉमिनेशन फाइल करने से पहले शुवेंदु (Suvendu Adhikari) अधिकारी ने सिंगबाहिनी मंदिर और जानकीनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी उनके साथ थे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बंगाल चुनाव में विकास ही मुद्दा होगा.
उन्होंने कहा, 'हम सोनार बांग्ला बनाएंगे. बंगाल की आज हालत क्या है, देख सकते हैं. यहां कोई सुरक्षित नहीं है. ममता सरकार से लोग नाराज हैं.'
हालांकि ममता बनर्जी की चोट पर कोई भी टिप्पणी देने से धर्मेंद्र प्रधान ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं चोट पर कोई टिप्पणी नहीं देना चाहता. लेकिन ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने ये जरूर कहा कि आप ही के सुरक्षाकर्मी थे और आप ही आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी को मिलेंगी 200 से ज्यादा सीटें
वहीं सीएम के चेहरे पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी अगर चुनाव में जीत हासिल करती है, तो सीएम बंगाली होगा. ममता बनर्जी के व्हील चेयर पर प्रचार करने को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा, चाहे जैसे प्रचार करना है कर लें. ये राम और कृष्ण की जन्मभूमि है. इस बार बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
VIDEO