कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है.


'अराजकता फैलाना चाहती है BJP'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है, जिसके कारण वह टीएमसी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है.’ घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है, और राज्य में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है. 


ये भी पढ़ें:- तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट के 3 गेट्स पर किया कब्जा, उड़ानों पर भी लगाई रोक


'TMC से हार का बदला चाहती है BJP'


घोष पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. इससे पहले, घोष टीएमसी की युवा इकाई के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर शहर के अध्यक्ष और स्थानीय नगर निकाय के पार्षद भी थे. घोष का पार्टी में स्वागत करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि भाजपा चुनाव के बाद टीएमसी से बदला लेने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा से राजनीतिक रूप से लड़ेंगे. वह पश्चिम बंगाल के लोगों को कमतर दिखाने की कोशिश कर रही है.’ 


ये भी पढ़ें:- अय्याशी का अड्डा बना कोविड सेंटर, खुलेआम ड्रग्स लेकर सेक्स करते हैं पेशेंट्स!


'त्रिपुरा खौफ की घाटी में तब्दील हो गया है'


शिक्षा मंत्री बसु ने कहा कि भाजपा के कई नेता टीएमसी के संपर्क में हैं. बसु ने दावा किया कि त्रिपुरा के भाजपा विधायक भी टीएमसी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘जब ममता बनर्जी त्रिपुरा में कदम रखेंगी, तो सुनामी आएगी. उस राज्य के भाजपा नेता इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं.’ बसु ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व में त्रिपुरा खौफ की घाटी में तब्दील हो गया है.’


LIVE TV