West Bengal: दक्षिण 24 परगना में BJP कार्यकर्ताओं पर बम से हमला, 6 घायल
ये घटना शुक्रवार रात हुई थी जब बीजेपी कार्यकर्ता एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. उसी वक्त कथित तौर पर TMC कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. इसमें BJP के 6 कार्यकर्ता घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर शुरू हुई सियासी जंग अब घातक रूप ले चुकी है. लाठी-डंडे, पथराव के बाद अब यहां बमबाजी आम हो गई है. शनिवार को भी दक्षिण 24 परगना में ऐसी ही बमबाजी देखने को मिली, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 6 कार्यकर्ता घायल हो गए.
शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
घायलों के परिजनों ने बताया कि ये घटना शुक्रवार रात गोसाबा के रामपुर गांव की है जब वे एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंके, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को कैनिंग सब डिविजनल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि, पुलिस का दावा है कि भाजपा के एक कार्यकर्ता के घर में देसी बम बनाया जा रहा था, जब दुर्घटनावश धमाका हो गया.
ये भी पढ़ें:- 2 करोड़ रुपये में बिक रहा इस शख्स का एक Tweet, जानें क्या है खास
अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारी ने अपुष्ट खबरों के आधार पर बताया कि शुक्रवार रात तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, जिसमें उन्होंने एक दूसरे पर बम फेंके गए. हम मामले की जांच कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं. इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं हालातों को देखते हुए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही फॉरेंसिक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड को भी बुलाया गया है.
LIVE TV