Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ताकत झोंक दी है. ताबड़तोड़ रैलियों का दौर शुरू हो गया है. टीएमसी की तरफ से ममता लगातार रैली, रोड शो कर रही हैं तो बीजेपी ने भी प्रचार अभियान को और गति देने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने विधान सभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को भी जगह मिली है.
बता दें, हाल ही में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन को बंगाल में प्रचार की कमान दी गई है. मिथुन बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. बीजेपी मिथुन के जरिए ममता के बाहरी बनाम भीतरी मुद्दे की काट करना चाहती है.
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए बीजेपी ने कुल 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नाम शामिल हैं.
LIVE TV