West Bengal: बंगाल में हिंदू वोटर्स को हटाने की साजिश कौन रच रहा है? अभी से तैयार हो रही चुनावी पिच!
Advertisement
trendingNow12694255

West Bengal: बंगाल में हिंदू वोटर्स को हटाने की साजिश कौन रच रहा है? अभी से तैयार हो रही चुनावी पिच!

West Bengal Assembly Election: बंगाल में भले ही विधानसभा चुनाव अगले साल है, लेकिन वहां अभी से पोलराइजेशन की बातें नेताओं की जुबान पर चढ़ गई है. इतिहास बताता है कि बंगाल में हमेशा चुनावों में बेहिसाब खून बहा है. इस बार भी आसार कुछ अच्छे नहीं दिख रहे. चुनाव के लिए मुफीद पिच अभी से तैयार हो रही. 

 

west bengal election
west bengal election

Mamata Banerjee: बंगाल चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव का काउंटडाउन एक साल पहले ही शुरू हो गया है, लेकिन सियासी वार पलटवार अभी से ही जारी है. ममता बनर्जी इस वक्त लंदन में हैं, लेकिन इधर बंगाल में हिंदू वोटर्स पर जंग छिड़ी है.

क्या पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को सच में टारगेट पर रख लिया गया है? ये सवाल इसीलिए क्योंकि अब तक तो हिंदुओं के त्योहारों पर रोक लगती थी. अब हिदुओं के वोटिंग राइट्स पर बैन लग रहा है. आरोप ये कि हिंदुओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जा रहा है. आरोप ये कि हिंदुओं को बांग्लादेशी बताकर वोटिंग राइट्स छीने जा रहे हैं. ये आरोप लंबे वक्त तक टीम ममता बनर्जी में रहे और फिलहाल पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने लगाए हैं. 

आरोप लगाते हुए सुवेंदु अधिकारी ने जिले तक का नाम बताया और दावा किया कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में फर्जी तरीके से हिंदुओं के नाम हटवाए जा रहे हैं. 98 हिंदू वोटर का नाम तो सिर्फ हिंदी बोलने के लिए काट दिय़ा! 

इस आरोप की पडताल के लिए जी मीडिया की टीम नादिया पहुंची. कृष्णा नगर ब्लॉक टू में उन परिवारों को ढूंढा, जिनका नाम वोटर लिस्ट से हटाने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. इन वोटर्स के बात करने के बाद जी मीडिया की टीम अब्दुल रहीम शेख के पास पहुंची, जिन्होने सबसे पहले इस मामले की शिकायत की थी. 

लेकिन बंगाल में बार-बार हिंदुओं का मामला उठता क्यों है? त्योहारों पर बैन तो हिंदू सामने, जय श्री राम का नारा तो हिंदुओं पर कार्रवाई. अब वोटिंग लिस्ट से नाम कटने का आरोप तो भी हिंदू वोटर... तो बंगाल में  हिंदू वोटों का गणित समझिए...

सुवेंदु अधिकारी कहते हैं कि 39% हिंदुओं ने वोट दिया था.. मैं और 5-6% हिंदुओं को बोल रहा हूं कि आगे आएं. घर से बाहर निकल कर हमें वोट करें. वो कुछ नहीं कर पाएंगे. हिंदुओं की सरकार होगी, बंगाल को जिहादी मुक्त कर देंगे. 

2021 के चुनाव में बीजेपी ने 294 मे से 77 सीटें जीती. बीजेपी का वोट प्रतिशत रहा 38.15 प्रतिशत. 2021 मे ही TMC ने 48 प्रतिशत वोट के साथ 215 सीटे जीतीं. यानी सुवेंदु अधिकारी जिस 6 परसेंट की बात कर रहे हैं अगर वो उन्हें मिल जाता है तो टीएमसी घटकर 42 फीसदी पर आ जाएगी, जबकि बीजेपी 44 फीसदी से अधिक वोट हासिल कर लेगी. सुवेंदु अधिकारी को ये उम्मीद हिंदू वोटर्स से ही है. शायद यही वजह है कि बंगाल में चुनाव से साल भर पहले से ही पोलराइजेशन होता दिख रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;