Durgapur: पश्चिम बंगाल के दुर्गपुर में एमबीबीएस सकेंड ईयर की छात्रा के साथ गैंग-रेप की घटना से जुड़ी बड़ी अपडेट. छात्रा से दुष्कर्म मामले में शामिल आरोपियों पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने दबिश देकर तीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Trending Photos
)
West Bengal Gang rape: पश्चिम बंगाल से मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां, दुर्गपुर में पुलिस ने रेप के मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, 2 आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस के सूत्रों के अनुसार जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने दिलाया भरोसा
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमीबीबीएस छात्रा से गैंगरेप मामले पर पूरे देश की नजर है. जहां, पढ़ाई कर रही द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना पर पुलिस ने प्रतिक्रया दी है. पुलिस ने पूरी घटना पर दुख जाहिर करते हुए दोषियों को सजा देने की बात भी कही थी. साथ ही पुलिस ने जनता से भी अपील करते हुए कोई भी भ्रामक प्रचार न करने को कहा है.
ओड़िशा की रहने वाली छात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गैंगरेप की ये घटना कोलकाता से लगभग 170 किलोमीटर दूर दुर्गापुर के शोभापुर में हुई है. पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली बताई जा रही है. जिसके साथ शुक्रवार की रात को अस्पताल बिल्डिंग के पीछे जंगली इलाके में बलात्कार किया गया था. पुलिस अब इस मामले में शामिल दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : लड़कियां सशक्त तो हो गईं लेकिन... CJI ने महिलाओं को लेकर क्या कहा, मंदिर-मस्जिद से जुड़ा है मामला
पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे रेप के मामले
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से मेडिकल की छात्रा के साथ हुए गैंग-रेप की घटना ने देश में झकोर कर रख दिया है. जिसके बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के विरोधी दल के नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. विपक्षी नेताओं का ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में नारी का सम्मान सुरक्षित नहीं है और सरकार आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ वक्त पहले भी ममता बनर्जी के बंगाल में मेडिकल छात्रा के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया था.