होली पर बंगाल में हिंसा, नंदीग्राम में तोड़ीं मूर्तियां, बीरभूम में पथराव; 3 दिन तक इंटरनेट बंद
Advertisement
trendingNow12681019

होली पर बंगाल में हिंसा, नंदीग्राम में तोड़ीं मूर्तियां, बीरभूम में पथराव; 3 दिन तक इंटरनेट बंद

Bengal Nandigram Violence: बंगाल से 14 मार्च 2025 को हिंसा की खबर सामने आई है. कुछ अराजक तत्वों ने भगवान की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ मचाकर उन्हें अपवित्र किया. 

होली पर बंगाल में हिंसा, नंदीग्राम में तोड़ीं मूर्तियां, बीरभूम में पथराव; 3 दिन तक इंटरनेट बंद

Bengal Nandigram Violence: पश्चिम बंगाल में 14 मार्च 2025 को होली के मौके पर अशांति देखने को मिली है. नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी का आरोप है कि शुक्रवार 14 मार्च 2025 को उनके निर्वाचन क्षेत्र में मूर्ति खंडित करने की एक घटना सामने आई है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. 

ये भी पढ़ें- युद्धविराम नहीं चाहते हैं पुतिन? जेलेंस्की ने जमकर लगाए आरोप, कहा- सीजफायर तक पहुंचने में...

मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ 
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा,' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. नंदीग्राम ब्लॉक 2 के अमदाबाद इलाके के कमालपुर में स्थानीय निवासी पिछले मंगलवार से ही पूजा-अर्चना कर रहे थे, लेकिन जब पूजा और राम नारायण कीर्तन निर्बाध रूप से जारी रहा, तो कुछ लोगों ने श्री राम के नाम का जाप बर्दाश्त नहीं किया और स्थल पर तोड़फोड़ की और मूर्तियों को अपवित्र कर दिया.'

fallback

उन्होंने कहा,' बरुईपुर, जादवपुर और मुर्शिदाबाद समेत पूरे प्रदेश में इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं. इसके अलावा, ममता बनर्जी की पुलिस ने बंगाल के कुछ हिस्सों में होली  समारोह पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में पीछे हट गई. प्रवक्ता ने आगे कहा,' सनातनियों में व्यापक आक्रोश है, लेकिन इस कठिन समय में भाजपा बंगाल उनके साथ मजबूती से खड़ी है. हम ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाने की अनुमति कभी नहीं देंगे.' 

बीरभूम में इंटरनेट ठप
पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा को देखते हुए बीरभूम जिले के सैंथिया शहर में कम से कम 5 ग्राम पंचायत वाले इलाकों में 17 मार्च 2025 तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों के मुताबिक यह कदम अफवाहों और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है. बता दें कि बीरभूम में एक पत्थरबाजी की घटना की रिपोर्ट के बाद प्रभावित इलाकों में पुलिस बल तैनात की गई है. यह कदम शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है.  

ये भी पढ़ें- धरती पर कदम रखते ही लड़खड़ा जाएंगी सुनीता विलियम्स, बच्चे की तरह दोबारा चलना सीखेंगी?

पहले भी हुई घटना 
बता दें कि इससे पहले 9 मार्च 2025 को भाजपा नेता दिलीप घोष ने एक घटना की जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल में बशीरहाट शहर के शंखचुरा बाजार में एक काली मंदिर पर तोड़फोड़ मचाने और हिंदू दवी-देवताओं की मूर्ति तोड़ने की जानकारी दी थी. घोष का दावा था कि मंदिर पर हमला तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहनूर मंडल के नेतृत्व में हुआ था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;