कैसा होगा एशिया का सबसे बड़ा हवाईअड्डा `नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट`? वीडियो जारी; मिलेंगी ऐसी सुविधाएं
Noida International Airport: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंचकर अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और जेवर एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लेंगे.
गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज (मंगलवार को) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जेवर में एयरपोर्ट (Airport) की तैयारियों का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद सीएम योगी पहले अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की तैयारियों का जायजा लेंगे.
पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का शिलान्यास
जान लें कि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट (Asia's Biggest Airport) के रूप में विकसित किया जा रहा है. 25 नवंबर को एयरपोर्ट के शिलान्यास और भूमि पूजन में पीएम मोदी के साथ, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- आयकर विभाग का 'मेगा ऑपरेशन', गुजरात के इन दो नामी ग्रुप्स पर बड़ी कार्रवाई
ऐसा होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट?
नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट में उत्तरी रनवे, दक्षिणी रनवे, VVIP टर्मिनल, एयरपोर्ट होटल, मेट्रो और हाई स्पीड रेल स्टेशन, पैसेंजर टर्मिनल, एयरपोर्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग बिल्डिंग, ATC टावर, Cargo Logistics, सेंट्रल किचन और रेन वाटर हारवेस्टिंग Pond होगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीधे यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा मेट्रो, हाई स्पीड रेल स्टेशन से कनेक्ट होगा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 70 मिलियन क्षमता पर यात्री टर्मिनल होगा. इसमें CAT III के मानक वाला रनवे, 1 मिलियन टन क्षमता वाला कार्गो, 186 एयरक्राफ्ट स्टैंड्स (Aircraft Stands), ओपन एक्सेस फ्यूल फार्म (Open Access Fuel Farm) और 167 एकड़ रियल स्टेट के लिए जमीन (Land for Real Estate) होगी.
LIVE TV