Advertisement
trendingNow12956480

India Taliban News: दिल्ली में अफगान दूतावास पर लगे कौन सा झंडा? मुत्ताकी की टीम से भिड़ गए एंबेसी कर्मचारी

India Taliban News in Hindi: भारत की राजधानी दिल्ली में बने अफगानिस्तान में कौन सा झंडा फहरेगा, इस सवाल पर तालिबान विदेश मंत्री आमिर मुत्ताकी की टीम और एंबेसी कर्मचारी शुक्रवार को आपस में भिड़ गए.

 

India Taliban News: दिल्ली में अफगान दूतावास पर लगे कौन सा झंडा? मुत्ताकी की टीम से भिड़ गए एंबेसी कर्मचारी

Amir Khan Muttaqi India Visit News: आखिर वही हुआ, जिसकी आशंका थी. दिल्ली में बने अफगानिस्तान के दूतावास पर कौन सा झंडा लगेगा, इसे लेकर दूतावास के कर्मचारियों और तालिबानी नेताओं के बीच जोरदार बहस हो गई. अफगानी दूतावास के कर्मचारियों ने तालिबान विदेश मंत्री आमिर मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तालिबानी सफेद झंडा नहीं लगने दिया. इसके बाद मुत्ताकी की टीम ने मेज पर छोटा सफेद झंडा रखकर मीडिया से बात की. 

दूतावास में तालिबानी झंडा लगाने की मांग

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद आमिर मुत्ताकी दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में बने अफगानिस्तान के दूतावास में पहुंचे. उस दूतावास के ऊपर अभी भी अफगानिस्तान का पारंपरिक झंडा लहरा रहा है. मुत्ताकी की टीम ने इस झंडे पर आपत्ति जताते हुए तालिबान का सफेद झंडा लगाने की मांग की, जिस पर कलमा लिखा हुआ है. 

Add Zee News as a Preferred Source

कर्मचारियों ने नहीं मानी तालिबान की मांग

इसके साथ ही मीडिया से वार्ता के लिए मुत्ताकी की टेबल के पीछे तालिबान के बड़े झंडे लगाने की मांग की. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की पिछली राष्ट्रीय सरकार की ओर से नियुक्त कर्मचारियों ने उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अभी तक तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता नहीं दी है, इसलिए वे दूतावास के अंदर या बाहर तालिबान का झंडा नहीं लगने देंगे. 

मुत्ताकी की टीम से बहस के दौरान दूतावास के कर्मियों ने उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में तालिबान के झंडे नहीं लगने दिए. इसके बाद तालिबान के नेताओं ने मुत्ताकी की टेबल पर छोटा सा तालिबानी झंडा लगाकर मीडिया से वार्ता की.

बताते चलें कि तालिबान ने 2021 में अशरफ घनी सरकार का तख्तापलट कर अफगानिस्तान की सत्ता अपने हाथों में ले ली थी. उसके बाद से अफगानिस्तान पर उसी का राज चल रहा है. हालांकि रूस-चीन को छोड़कर किसी भी मुल्क ने तालिबान सरकार को अभी तक मान्यता नहीं दी है. ऐसे में नियमों के मुताबिक, दिल्ली में बने अफगानी दूतावास पर तालिबान अपना झंडा नहीं फहरा सकता. 

कैसा है तालिबान का झंडा?

तालिबान के झंडे की बात की जाए तो वह सफेद कपड़े से बना है. जिस पर काले रंग से इस्लामी आस्था से जुड़ा वाक्य यानी शहादा लिखा है. दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक इस्लामी कलमा है, जिसके जरिए अल्लाह के प्रति वफादार रहने की कसम खाई जाती है. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के साथ हुई वार्ता में तालिबानी झंडे से जुड़े असमंजस को देखते हुए भारत ने अपना और तालिबान किसी का भी झंडा नहीं लगाया था. ऐसा करके भारत ने स्मार्ट और सहज तरीके से इस कूटनीतिक संकट का हल निकाल लिया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Devinder Kumar

अमर उजाला, नवभारत टाइम्स और जी न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं. अब जी न्यूज नेशनल हिंदी वेबसाइट में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और जियो पॉलिटिकल मामलों पर गहरी पकड़ हैं....और पढ़ें

TAGS

Trending news