नागरिकता संशोधन बिल : भारत में ही नहीं, इजराइल में भी हो चुका है 'सफल प्रयोग'
topStories1hindi608235

नागरिकता संशोधन बिल : भारत में ही नहीं, इजराइल में भी हो चुका है 'सफल प्रयोग'

धर्म के आधार पर इजराइल ने सबसे पहले नागरिक कानून 1950 में लागू किया था. 

नागरिकता संशोधन बिल : भारत में ही नहीं, इजराइल में भी हो चुका है 'सफल प्रयोग'

इस वक्त जब पूरा देश नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर पर बहस कर रहा है, उस वक्त इजराइल का कनेक्शन भी आपको जानना जरुरी है. दरअसल हर देश अपने मूलभूत नागरिको के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहता है. लेकिन भारत जिस नए प्रावधान को आज जोड़ने की कोशिश कर रहा है, उसका सीधा कनेक्शन इजराइल के नागरिक कानून से है.


लाइव टीवी

Trending news