लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी
चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 कार्यक्रम की घोषणा कर दी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयोग, कर्मचारियों, सुरक्षाबलों, देशवासियों और राजनीतिक दलों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने सभी भारतीयों से लोकसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘लोकतंत्र का त्योहार चुनाव आ गया है . मैं सभी भारतीयों से आग्रह करता हूं कि लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी सक्रिय हिस्सेदारी से इसे समृद्ध बनायें . मैं उम्मीद करता हूं कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान होगा . मैं खास तौर पर पहली बार मत देने वाले मतदाताओं से रिकार्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं .’
The festival of democracy, Elections are here.
I urge my fellow Indians to enrich the 2019 Lok Sabha elections with their active participation. I hope this election witnesses a historic turnout.
I particularly call upon first time voters to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
उन्होंने चुनाव आयोग समेत सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न सुनिश्चित कराने के कार्य में पूरे भारत में जमीनी स्तर पर कार्यरत सभी आधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वर्षों से व्यवस्थित रूप से चुनाव आयोजित करने के लिये भारत को चुनाव आयोग पर गर्व है .
Best wishes to the Election Commission, all those officials and security personnel who will be on the field, across the length and breadth of India assuring smooth elections. India is very proud of the EC for assiduously organising elections for several years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
बता दें चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 कार्यक्रम की घोषणा कर दी. चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है. सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी. उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था.