नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत अन्य 4 राज्यों में अगली साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव होने हैं. लेकिन ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा रखी है. ऐसे में गुरुवार शाम को ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से चुनावों को टालने की अपील की थी. इसी अपील का जवाब शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दिया. 


ऐसे लिया जाएगा फैसला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट की अपील पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि अगले सप्ताह यूपी का दौरा कर हालात की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद रैलियों पर रोक या चुनाव टालने को लेकर फैसला लिया जाएगा. हाई कोर्ट की इस अपील का जवाब मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा ने दिया और कहा कि चुनाव आयोग की एक टीम यूपी जाकर हालात की समीक्षा करेगी.


2022 में होने हैं 5 राज्यों में चुनाव


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं. लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के डर के चलते इन चुनावों को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन से बचने का कर रहे उपाय, तबतक आ गया उससे भी खतरनाक एक और नया कोरोना वेरिएंट


सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनावी राज्यों में रैलियों पर रोक की मांग की गई है. याचिका में चुनावी राज्यों में डिजिटल रैली के आदेश की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में मांग की गई है कि चुनाव आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों को आगामी चुनाव को लेकर डिजिटल रैली का निर्देश दें. वकील विशाल तिवारी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दाखिल की गई.


इलाहाबाद हाई कोर्ट की पीएम मोदी से अपील


इससे पहले गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी और चुनाव आयोग से अपील की कि चुनावी रैलियों, सभाओं जिसमें भीड़ इकट्ठा हो, उस पर तत्काल रोक लगाई जाए. साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी कहा कि अगर मुमकिन हो तो फरवरी में होने वाले चुनाव को भी 1-2 महीने के लिए टाल दिया जाए. सुनवाई को दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि जान है तो जहान है. 


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद गाना गाने लगे हरीश रावत, अब कही अपने दिल की बात


ओमिक्रॉन बढ़ा रहा चिंता


देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालात को लेकर गुरुवार शाम समीक्षा बैठक भी की. गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में कुल मामले बढ़कर 358 हो गए हैं. इनमें से 114 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए. 


LIVE TV