कहां छिपा है भगोड़ा मेहुल चौकसी? CBI को मिली एक्जैक्ट लोकेशन; प्रत्यर्पण को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!
Advertisement
trendingNow12690429

कहां छिपा है भगोड़ा मेहुल चौकसी? CBI को मिली एक्जैक्ट लोकेशन; प्रत्यर्पण को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!

Mehul Choksi news: पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी सालों से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के राडार पर था. वांटेड आरोपी चौकसी के बारे में अबतक ये माना जा रहा था कि वो एंटीगुआ और बारबुडा में है. अब उसकी लोकेशन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है

कहां छिपा है भगोड़ा मेहुल चौकसी? CBI को मिली एक्जैक्ट लोकेशन; प्रत्यर्पण को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!

Where is Mehul Choksi: भारत का भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी फिलहाल किस बिल में छिपा बैठा है? इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. एसोसिएट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है, जो बेल्जियम की नागरिक है. न्यूज़ वेबसाइट ने ये भी लिखा है कि भारत के अफसरों ने चौकसी के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बेल्जियम की सरकार से संपर्क किया है. आपको बताते चलें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13,850 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोपी की लोकेशन को लेकर पहले माना जा रहा था कि भगोड़ा मेहुल कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है.

सीबीआई और ईडी ढूंढ रही

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड मेहुल चौकसी सालों से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के राडार पर था. वांटेड आरोपी चौकसी के बारे में अबतक ये माना जा रहा था कि वो कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र एंटीगुआ और बारबुडा में है. हालांकि, अब ये खुलासा हुआ है कि गुजरात का हीरा कारोबारी इलाज के लिए एंटीगुआ और बारबुडा छोड़कर बेल्जियम में है, हालांकि उसने अभी वहां की नागरिक नहीं छोड़ी है. विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीन के मुताबिक 65 साल का चौकसी बेल्जियम में 'F रेजीडेंसी कार्ड' पर रह रहे हैं, जो उन्हें 15 नवंबर, 2023 को मिला था. ये कार्ड उसे अपनी बेल्जियम की नागरिक पत्नी की मदद से मिला था.

F रेजीडेंसी कार्ड से उसे कितना फायदा?

बेल्जियम सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्ड के जरिए बेल्जियम में कानूनी रूप से रहने वाला एक तीसरे देश का नागरिक, कुछ शर्तों के तहत, अपने पति या पत्नी के साथ आ सकता है. आराम से रह सकता है. एसोसिएट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भगोड़े कारोबारी ने कथित तौर पर बेल्जियम में रहने के लिए आवेदन किया और भारत को होने वाले संभावित प्रत्यर्पण टालने के लिए इलाज से जुड़े भ्रामक और मनगढ़ंत कागजात का इस्तेमाल किया. आपको बताते चलें कि भगोड़े चौकसी ने अपनी भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है. उसे लेकर अब ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बेल्जियम में उसका अस्थायी निवास, स्थायी निवास में परिवर्तित हो जाता है, तो चौकसी को पूरे यूरोप में मजे से घूमने और सैर-सपाटा करने की आजादी मिल सकती है. उस सूरत में उसे प्रत्यर्पण करके भारत लाना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में भारतीय एजेंसिया उसके प्रत्यर्पण के लिए काम कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;