Goa Government के इस फैसले के बाद शिवसेना ने कोश्यारी से पूछा- अब कहां है आपका हिंदुत्व?
Advertisement
trendingNow1813476

Goa Government के इस फैसले के बाद शिवसेना ने कोश्यारी से पूछा- अब कहां है आपका हिंदुत्व?

गोवा शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष जितेश कामत ने कहा है कि गोवा में वध के लिए जीवित गायों को उपलब्ध कराने की सावंत की इच्छा पर कोश्यारी की चुप्पी से उनकी पार्टी हैरान है. आखिर अब कहां है उनका हिंदुत्व?

फाइल फोटो.

पणजी: गोवा में बुधवार को शिवसेना (Shiv Sena) ने राज्य में मुख्यमंत्री की ओर से गोमांस (बीफ) के मुद्दे पर की गई टिप्पणी पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. शिवसेना ने महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल कोश्यारी से तीखे सवाल किए हैं. पार्टी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की ओर से तटीय राज्य में बीफ की कमी पर इसकी आपूर्ति को लेकर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यपाल की मंशा पर भी सवाल खड़े किए हैं.

  1. शिवसेना का राज्यपाल भगत सिंह से सवाल 
  2. 'गोवा में गाय की हत्या पर चुप्पी क्यों?'
  3. राज्यपाल से पूछा- आपका हिंदुत्व कहां है?

'राज्यपाल चुप क्यों?'
गोवा में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष जितेश कामत ने पणजी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गोवा में वध के लिए जीवित गायों को उपलब्ध कराने की सावंत की इच्छा पर कोश्यारी की चुप्पी से उनकी पार्टी हैरान है. कामत ने कहा, 'हम खासकर इसलिए ज्यादा हैरान हैं कि दो महीने पहले ही राज्यपाल ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मंदिरों का ताला खुलवाने से इनकार करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर हमला बोला था.'

ये भी पढें-Modi Government का बड़ा फैसला, 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये होंगे जमा

'हिंदुत्व कहां है?'
उन्होंने कहा, 'गोवा के मुख्यमंत्री ने गोवा में गोमांस उपलब्ध कराने की व्यवस्था का आश्वासन दिया है, अब भगत सिंह कोश्यारी कहां है? हिंदू गायों की पूजा करते हैं. जब महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण मंदिर नहीं खोले, तो उन्हीं राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे से पूछा था कि आपका हिंदुत्व कहां है?' कामत ने कहा, 'हम कोश्यारी से पूछते हैं, जब गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गायों के वध की सुविधा दी है, तो आप आज चुप क्यों हैं? आपका हिंदुत्व कहां है? आप महाराष्ट्र में हिंदुत्व के बारे में बड़े दावे कर रहे थे.' शिवसेना नेता ने राज्यपाल से कहा है कि उन्हें अब सावंत से भी उसी तरीके से पेश आना चाहिए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news