Who is Harsh Sanghavi? सूरत के माजुरा से बीजेपी विधायक हर्ष संघवी 40 साल की उम्र में गुजरात के डिप्टी सीएम बन गए हैं. संघवी 27 में विधायक, 36 में गृह राज्य मंत्री बने थे. अपने हिंदू समर्थक बयानों और नशा विरोधी अभियानों के लिए चर्चित रहने वाले संघवी का राजनीतिक सफर बहुत ही रोचक है. जानें पूरी कुंडली.
Trending Photos
)
Gujarat New deputy CM Harsh Sanghvi Profile: दिवाली से पहले 17 अक्टूबर 2025 को गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो गया. इस बदलाव में सूरत के माजुरा से विधायक हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया गया है. गांधीनगर में हुए शपथ ग्रहण में संघवीने यह नई जिम्मेदारी संभाली है. 40 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल करने वाले संघवी की राजनीतिक सफर बहुत खास रहा है.
कौन हैं हर्ष सांघवी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर्ष संघवी का जन्म 8 जनवरी 1985 को सूरत में स्थित हीरा व्यापारी के घर हुआ था. उनके पिता का नाम रमेश कुमार संघवी हैं. हर्ष ने 9वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. सिर्फ 15 साल की उम्र में ही वो राजनीति में आ गए थे. वह भाजपा की इकाई युवा मोर्चा के साथ जुड़ गए. उन्हें युवा मोर्चा में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी दी गई.
हीरा फैक्ट्री चलाते हैं हर्ष
राजनीति के अलावा हर्ष सांघवी का अपना कारोबार भी है.हर्ष सांघवी की गिरनार कॉरपोरेशन के नाम से हीरे की फैक्ट्री है.
27 साल की उम्र में बने सबसे कम के विधायक
हर्ष सांघवी काफी कम उम्र में ही विधायक बन गए थे.कम उम्र में ही उन्हें राज्य के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. हर्ष के नाम गुजरात में सबसे कम उम्र में विधायक बनने का रिकॉर्ड है. संघवी ने 2012 में मात्र 27 साल की उम्र में माजुरा विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीता था. तब से वे लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं. उनकी मेहनत और जनता से जुड़ाव ने उन्हें बीजेपी में एक भरोसेमंद चेहरा बनाया.
36 में गृह राज्य मंत्री, अब डिप्टी सीएम
2021 में 36 साल की उम्र में हर्ष संघवी को भूपेंद्र पटेल सरकार में गृह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. उन्होंने गृह, खेल, और युवा कल्याण जैसे विभागों में शानदार काम किया. सूरत में अपराध और नशे के खिलाफ उनकी सख्ती को खूब सराहा गया. अब, 40 साल की उम्र में उन्हें डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली है.
हिंदू समर्थक बयानों से चर्चा में
हर्ष संघवी अपने हिंदू समर्थक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं.उन्होंने हिंदू संस्कृति और एकता की बात कई बार की जो बीजेपी समर्थकों को खूब पसंद आती है, उनके बयानों के वीडियो भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.