Who is DGMO Lieutenant General Rajeev Ghai: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को संघर्षविराम समझौता उस वक्त हुआ था, जब पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर गुहार लगाई थी.
Trending Photos
Who is Lieutenant General Rajiv Ghai: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को संघर्षविराम समझौता उस वक्त हुआ था, जब पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर गुहार लगाई थी. भारत और पाकिस्तान के सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशकों के बीच सोमवार को 12 बजे बातचीत होगी. 10 मई को संघर्षविराम के बाद ये वार्ता बेहद अहम मानी जा रही है. भारत की ओर से डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई अगुवाई करेंगे. राजीव घई ने रविवार को सेना की प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तफ्सील से बताया था कि कैसे पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुश्मन की कमर तोड़ी थी. इस बीच सबकी उत्सुकता ये जानने पर है कि आखिर राजीव घई कौन हैं.
घई ने सैन्य मुख्यालय साउथ ब्लॉक में अक्टूबर 2024 में डीजीएमओ की जिम्मेदारी संभाली थी. घई डेढ़ साल श्रीनगर की चिनार कोर (15वीं कोर) के कमांडिंग इन चीफ (GOC) के पद पर रह चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को नियंत्रण रेखा(LOC) और कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियानों का अच्छा खासा अनुभव है.
आतंक के अड्डों की पहचान की
थल सेना के सैन्य अभियानों में डीजीएमओ सेना प्रमुख के फैसलों में अहम भागीदारी निभाते हैं. बताया जाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (POK) में लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अड्डों की पहचान में घई की भूमिका थी.भारतीय सेना ने इन अड्डों को तबाह किया था. चिनार कोर कमांडर और डीजीएमओ ने ये टारगेट लिस्ट किए थे.
डीजीएमओ की सेना में रैंक
भारतीय सेना में डीजीएमओ थ्री स्टार लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का अफसर होता है.पाकिस्तान में दो स्टार वाले यानी मेजर जनरल रैंक का अधिकारी डीजीएमओ होता है. भारतीय सेना की तादाद पाकिस्तानी फौज के मुकाबले करीब तीन गुना है. भारत में रिजर्व सैनिकों की संख्या भी पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
हॉटलाइन पर DGMO वार्ता
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बाद दोनों देशों के डीजीएमओ स्तर की आज बातचीत हो रही है. पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ मेजर जनरल कासिफ अब्दुल्ला इसमें शामिल होंगे. भारत की ओर से डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की ये वार्ता हॉटलाइन पर होगी. वर्ष 2021 में एलओसी पर संघर्षविराम समझौते पर भी डीजीएमओ स्तर पर ही मुहर लगी थी.शांति काल में दोनों देशों के सैन्य अभियान के महानिदेशकों के बीच सामान्यतया हर हफ्ते हॉटलाइन पर बातचीत होती है. इस वार्ता पर दोनों देशों की नजर होगी.