कौन हैं वो पॉडकास्टर जिनसे PM मोदी ने 3 घंटे तक की बातचीत, शेयर कीं बचपन की कहानियां
Advertisement
trendingNow12682073

कौन हैं वो पॉडकास्टर जिनसे PM मोदी ने 3 घंटे तक की बातचीत, शेयर कीं बचपन की कहानियां

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज लगभग 3 घंटे का पॉडकास्ट रिलीज होने वाला है. इसमें पीएम मोदी ने अपने बचपन की यादों से लेकर सार्वजनिक जीवन की तमाम कहानियों का जिक्र किया है.

कौन हैं वो पॉडकास्टर जिनसे PM मोदी ने 3 घंटे तक की बातचीत, शेयर कीं बचपन की कहानियां

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी रविवार को 3 घंटे लंबा पॉडकास्ट रिलीज होने वाला है. जो उन्होंने अमेरिका के मोशहूर पॉडकास्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ किया है. पीएम मोदी ने इस बातचीत को रोमांचक बताया, जिसमें उन्होंने अपने बचपन की यादें, हिमालय में बिताए समय और अपने सार्वजनिक जीवन के सफर का जिक्र किया.

कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन एक रूसी मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और एआई रिसर्चर हैं, जो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से जुड़े हुए हैं. उनका अहम रिसर्च इंसानों और रोबोट्स के बीच संबंधों को समझने पर आधारित है. उनका जन्म 1983 में वर्तमान ताजिकिस्तान में हुआ था और वे सोवियत संघ के आखिरी वर्षों में मॉस्को में पले-बढ़े. बाद में उनका परिवार अमेरिका चला गया, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.

लेक्स फ्रिडमैन की शिक्षा

उन्होंने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में मौजूद ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रुजुएशन किया. इसी दौरान उन्हें एआई और मशीन लर्निंग में रुचि हुई. इसके बाद उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर्स व पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. उनकी रिसर्च का केंद्र मानव-केंद्रित एआई और मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग थे.

सेल्फ-ड्राइविंग कार पर रिसर्च की

पीएचडी के बाद फ्रिडमैन एमआईटी से जुड़े, जहां उन्होंने सेल्फ-ड्राइविंग कार पर रिसर्च की. उनके काम का अहम फोकस यह समझना था कि एआई कैसे इंसानों के बर्ताव और हाव-भाव की व्याख्या कर सकता है, ताकि सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों की फैसले लेने की क्षमता को बेहतर बनाया जा सके. 2019 में एलन मस्क ने फ्रिडमैन की उस रिसर्च की तारीफ की, जिसमें उन्होंने दिखाया कि टेस्ला की सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक का उपयोग करने वाले चालक सचेत रहते हैं. इस रिसर्च ने फ्रिडमैन को एआई और रोबोटिक्स फील्ड में एक अहम पहचान दिलाई.

दुनिया की दिग्गज हस्तियां हुईं शामिल

इसके बाद 2018 में उन्होंने 'लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट' की शुरुआत की, जिसे पहले 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉडकास्ट' के नाम से जाना जाता था. इस पॉडकास्ट को दुनियाभर में जबरदस्त शोहरत मिली, जिसमें वे एआई, रोबोटिक्स, न्यूरोसाइंस, दर्शन और अर्थशास्त्र जैसे विषयों पर एक्सपर्ट्स से बात-चीत करते हैं. उनके शो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, मशहूर विचारक नोआम चॉम्स्की, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, लेखक युवाल नोआ हरारी, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और शतरंज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन जैसे दिग्गज मेहमान शामिल हो चुके हैं.

गूगल में भी किया काम

2018 में पॉडकास्ट की शुरुआत करने से पहले उन्होंने गूगल में भी एआई आधारित पहचान सत्यापन प्रणाली पर काम किया, लेकिन जल्द ही उन्होंने इसे छोड़ दिया और स्वतंत्र रूप से अपने शोध पर ध्यान केंद्रित किया. 

कितने हैं फॉलोओर्स?

फ्रिडमैन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके यूट्यूब पर 4.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स और ट्विटर (अब X) पर 4.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;