Jahangirpuri Violence: कौन है दिल्ली में हिंसा भड़काने वाला सलीम उर्फ चिकना? जानिए उसकी पूरी कुंडली
Advertisement
trendingNow11158654

Jahangirpuri Violence: कौन है दिल्ली में हिंसा भड़काने वाला सलीम उर्फ चिकना? जानिए उसकी पूरी कुंडली

Jahangirpuri Violence Villainsजहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस अब उन चेहरों से पर्दा हटा रही है, जिन्होंने सांप्रदायिक हिंसा की पूरी पटकथा लिखी है. दिल्लीवालों के अमन-चैन को तार-तार करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है.

Jahangirpuri Violence: कौन है दिल्ली में हिंसा भड़काने वाला सलीम उर्फ चिकना? जानिए उसकी पूरी कुंडली

Jahangirpuri Violence accused Saleem Crime dossier: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक ओर जहां इलाके के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में एमसीडी के एक्शन से पहले पूरा इलाका छावनी में बदल दिया गया है. वहीं दूसरी मामले की जांच के बीच आरोपी सलीम उर्फ चिकना का डोजियर यानी क्राइम कुंडली सामने आई है. दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी सलीम पर रासुका लगाया गया है. आरोपी के खिलाफ एक ओर जहां राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई हुई वहीं दूसरी ओर उसके पुराने अपराधों की फाइल भी खोली गई है. 

दंगा भड़काने में था सबसे आगे 

दंगाई सलीम उर्फ चिकना की आपराधिक कुंडली आपको बताते हैं. सलीम चिकना पर शोभा यात्रा के दौरान हिंसा (Voilence) फैलाने का आरोप है. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के दौरान ये सबसे ज्यादा एक्टिव था. बता दें कि इसी के भाई सोनू चिकना ने फायरिंग की थी.

fallback

सलीम पेशे से कबाड़ी है जो अपने घर की खराब माली हालत होने के चलते स्कूल नहीं जा सका. इसका जन्म सी ब्लॉक जहांगीरपुरी में हुआ और शुरु से ये गलत संगत में रहने लगा. 

2010 में दर्ज हुआ पहला केस 

अपराध की दुनिया में कदम रख चुके सलीम पर पहला मुकदमा साल 2010 में हुआ था. उस दौरान 9 मार्च 2010 की रात इसने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू की नोक पर एक शख्स से लूट पाट की थी. इस मामले में सलीम जेल भी गया था. वहां से छूटने के बाद से वो कबाड़ी के धंधे की आड़ लेते हुए अपराध की दुनिया के गहरे दलदल में धंसता चला गया.

कई मामले दर्ज

सलीम उर्फ चिकना पर लूट पाट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. शोभा यात्रा के दौरान दंगा करने में ये सबसे ज्यादा एक्टिव था यही वजह है कि केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने इस पर NSA लगाया है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news