दिशा सालियान कौन थीं, सुशांत सिंह राजपूत से क्या है कनेक्शन? मौत के 5 साल बाद फिर क्यों चर्चा
Advertisement
trendingNow12687654

दिशा सालियान कौन थीं, सुशांत सिंह राजपूत से क्या है कनेक्शन? मौत के 5 साल बाद फिर क्यों चर्चा

Disha Salian: दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मुंबई में अपने अपार्टमेंट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले ने महाराष्ट्र में विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि दिशा के पिता ने उनकी मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है और आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

दिशा सालियान कौन थीं, सुशांत सिंह राजपूत से क्या है कनेक्शन? मौत के 5 साल बाद फिर क्यों चर्चा

Who is Disha Salian: महाराष्ट्र में दिशा सालियान की मौत पर 5 साल बाद सियासत गरमा गई है, क्योंकि दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) का रुख किया है. दिशा के पिता ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. दिशा सालियान के पिता ने आदित्य ठाकरे पर अपनी बेटी के कथित बलात्कार और हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है.

क्या राजनीतिक प्रभाव से दबाया गया मौत का मामला?

दिशा के पिता सतीश सालियान (Disha Salian Father Satish Salian) ने यह भी आरोप लगाया कि मामले में शामिल प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए राजनीतिक कवर-अप की साजिश रची गई थी. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनके वकील नीलेश सी ओझा ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और कथित अपराध को दबाने के लिए भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है.

दिशा सालियान ने बालकनी से कूदकर दी थी जान?

8 जून 2020 को दिशा सालियान (Disha Salian) की उपनगरीय मलाड में अपने अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी. इस मामले में साल 2023 में मुंबई पुलिस ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था और इसे एक आकस्मिक मौत बताया था. इसके बाद इस केस को बंद कर दिया गया था.

कौन थीं दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत से क्या है कनेक्शन?

28 वर्षीय दिशा सालियान (Disha Salian) एक सेलिब्रिटी मैनेजर के तौर पर काम करती थीं, जिन्हें खासकर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ काम करने के लिए जाना जाता है. कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत ने दिशा सालियान की मौत के छह दिन बाद ही बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी.

रिपोर्ट के अनुसार, दिशा सालियान (Disha Salian) ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम शुरू करने से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी फिल्म जज्बा के दौरान और अभिनेता वरुण शर्मा के साथ भी काम किया था. उस समय मुंबई पुलिस ने कहा था कि दिशा और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बीच कोई संबंध नहीं है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के उडुप्पी में जन्मीं दिशा सालियान अपने माता-पिता सतीश और वसंती सालियान के साथ दादर के एक फ्लैट में रहती थीं. बाद में, कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उनके मंगेतर रोहन रॉय भी उनके साथ रहने लगे. पेशे से एक्टर रोहन रॉय ने मुंबई के मलाड वेस्ट में रीजेंट गैलेक्सी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट खरीदा था, जहां वे शादी के बाद रहने वाले थे. हालांकि, इसी फ्लैट में दिशा की मौत हो गई. कथित तौर पर बाद में 2020 में ही रोहन ने अपनी सह-कलाकार शीन दास से शादी कर ली थी.

रिपोर्ट के अनुसार, दिशा सालियान (Disha Salian) के करीबी सूत्रों ने आरोप लगाया था कि लॉकडाउन के दौरान अपने काम से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स में बाधाओं के कारण वह निराश थीं. उनकी मौत को आकस्मिक माना जाने के बाद उनके माता-पिता ने व्यक्त किया था कि वे जांच से संतुष्ट हैं और उन्हें जांच में किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी हालिया याचिका में सतीश सालियन ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य, परिस्थितिजन्य सबूत और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही पर विचार किए बिना जल्दबाजी में आत्महत्या या आकस्मिक मौत का मामला बंद कर दिया.'

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Trending news

;