DNA Analysis on Pakistan Propaganda: भारत ने 4 दिनों तक चले ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को जबरदस्त चोट पहुंचाई है. इसके बावजूद पाकिस्तान इसे अपनी जीत के रूप में दिखाने के रूप में लगा हुआ है. लेकिन सवाल ये है कि भारत के कथित लिबरलिस्ट दुश्मन मुल्क के प्रोपेगंडा को सपोर्ट क्यों कर रहे हैं.
Trending Photos
DNA Analysis on Pakistan Propaganda Against India: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान इसे अपनी जीत के रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसके लिए पाकिस्तानी सेना के इशारे पर वहां के तमाम मीडिया चैनल और सरकारी मशीनरी प्रोपेगंडा पर लग लग गई है. हैरानी की बात ये है कि हमारे देश के ही कुछ लोग..पाकिस्तान के इस भारत विरोधी एजेंडे में उसका साथ दे रहे हैं. ऐसे लोगों के समूह को हमने 'कुंठा क्लब' का नाम दिया है. हमने भारत और पाकिस्तान के बीच इनफॉर्मेशन वॉर में कुंठा क्लब के भारत विरोधी नैरेटिव को EXPOSE किया है.
भारत ने जिस रात पाकिस्तान के AIRBASES को तबाह किया. उस रात की सुबह होते ही सोशल मीडिया पर इंडियन न्यूज चैनल्स के MEMES की बाढ़ सी आ गई. हमारी खबरों पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. न्यूज चैनल्स ने जो खबरें दिखाईं, उसे गलत बताया जा रहा था. सोशल मीडिया पर इस नैरेटिव को इतने सुनियोजित तरीके से शेयर किया गया कि आप में कुछ लोग भी शायद इस इससे प्रभावित हो गए.
पाकिस्तान की मदद कर रहा 'कुंठा क्लब'
सवाल उठता है कि आखिर वो कौन लोग हैं जो ये सब कर रहे हैं. इसके पीछे वो कौन सा गैंग एक्टिव है. यही तो है कुंठा क्लब. जो रहता तो भारत में है. लेकिन काम पाकिस्तान प्रोडक्शन पार्टनरशिप यानी PPP मॉडल पर करता है. हम आपको बताते हैं कि इन मीम्स के पीछे कुंठा क्लब का असली मकसद क्या है?
जो MEMES पाकिस्तान में चल रही थीं. उसी TEMPLATE पर यहां भी MEMES बनाए गए और शेयर किया गया. हम आपको आगाह करते हैं. आपको इस साजिश को समझने की जरूरत है क्योंकि लड़ाई सिर्फ आसमान से आते पाकिस्तानी ड्रोन्स से नहीं है बल्कि सोशल मीडिया से फायर की जा रही इन MEMES से भी है.
लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश
आप इन मीम्स को देखेंगे तो आपको लगेगा कि इसमें सिर्फ मनोरंजन है. लेकिन ये ENTERTAINMENT नहीं है बल्कि इसके जरिए भ्रम फैलाया जा रहा है. आपको ये बताया जा रहा है कि भारतीय मीडिया जो दिखा रहा था वो गलत था. पाकिस्तानी मीडिया जो दिखा रहा था वो सही था. इन मीम्स को देखकर आपको लगेगा कि इसमें सिर्फ भारतीय मीडिया का मजाक उड़ाया जा रहा है लेकिन सच में ऐसा है नहीं.
ये इस बहाने, बड़ी होशियारी से आपको हंसते-हंसाते ब्रेनवॉश कर रहे हैं. इनकी कोशिश है कि आप इसे देखें और ये स्वीकार कर लें कि पाकिस्तान पर हमले की खबर झूठी थी. सोशल मीडिया पर एक्टिव एंटी इंडियन मीडिया गैंग ने ऐसे काम किया की मेरे पास भी मैसेज आने लग गए थे. रात पर रिपोर्टिंग करने के बाद अगली सुबह लोग पूछने लग गए थे की जो दिखाया क्या वो सच था.
वीडियो बनाकर कर रहे वायरल
जो लोग चीख चीख कर इंडियन मीडिया की खबरों को गलत साबित कर रहे थे. क्या उन में से किसी ने भी पाकिस्तान से आई ये गवाही दिखाई. जो लोग मीडिया का मजाक उड़ा रहे थे. क्या उन लोगों ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल्स की क्लिप्स देखी है. पाकिस्तान के चैनल्स पर जिस तरह से चीख चीख कर झूठ बोला जा रहा है. क्या कुंठा क्लब की टाइमलाइन पर इनका एक भी फैक्ट चेक है.
कुंठा क्लब के सदस्य दो तरह से काम करते हैं. पहला- भारतीय मीडिया के खिलाफ लंबे-लंबे वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर फैलाना. और दूसरा- पाकिस्तान के झूठ पर चुप रहना. पाकिस्तानी मीडिया ने गुजरात से लेकर दिल्ली तक अपने ड्रोन्स गिरा दिए. दावा किया गया कि दिल्ली में ड्रोन अटैक के बाद भगदड़ मच गई. 40 से ज्यादा लोग इस भगदड़ में मारे गए.
इन बातों को आज पूरा पाकिस्तान सच भी मान रहा है.. लेकिन क्या मजाल कि हमारे देश का कुंठा क्लब. उन पाकिस्तानी एंकर और न्यूज चैनल के खिलाफ एक शब्द भी बोलता. वहां के एक टीवी एंकर ने तो भारत में साइबर अटैक करवाकर बिजली ही काट दी. इनके वीडियोज को पाकिस्तान में खूब देखा जाता है. वहां से इन्हें खूब लाइक्स.. शेयर मिलते हैं. इनके सबस्क्राइबर्स में पाकिस्तानियों की संख्या भी काफी ज्यादा है.. जिनके जरिए ये डॉलर्स में कमाते हैं.
दुष्प्रचार के जरिए जंग जीतने की कोशिश
अगर ये लोग पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स का फैक्ट चेक करने लगेंगे तो इनकी दुकान बंद हो जाएगा. यही वजह है कि इनका ज्ञान सिर्फ इंडियन मीडिया तक ही सीमित रहता है. अपनी फैक्ट चेक की दुकान चलाने में ये लोग इतना मसरूफ रहते हैं कि जब दुश्मन देश का मीडिया दिल्ली पर बम मारता रहा. तब ये आंख मूंदकर बैठे रहे. आपको ऐसे लोगों से बचकर रहने की जरूरत है. आपको समझना होगा की ये लोग जो कुछ कर रहे हैं. वो एक ट्रैप है और इससे बचकर रहना है.
क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया पर जो MISINFORNMATION फैलाई जा रही थी, वो भी एक WARFARE का हिस्सा है. इसे INFORMATION WARFARE कहते हैं. INFORMATION WARFARE.. का मतलब है खबरों के जरिए जंग लड़ना. जिस वक्त पाकिस्तान पिट रहा था. वहां के न्यूज चैनल्स पर उलटी खबरें चल रही थीं. पाकिस्तान पूरी कोशिश कर रहा था कि उनकी फौज का MORALE DOWN न हो और पाकिस्तान के लोगों का मनोबल ना टूटे.
भारत में कुंठा क्लब को काबू करने की जरूरत
यही काम जब भारतीय मीडिया कर रहा था तो हमारे देश में मौजूद चंद लोगों ने सवाल खड़े कर दिए. भारत में रहने वाला कुंठा क्लब भारतीय मीडिया के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को ही आगे बढ़ाने लगा.
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार को ही देखिए. वे पूरी रात सारे न्यूज चैनल्स को मॉनिटर करते रहे. कहां क्या चल रहा है. उसकी पूरी जानकारी लेते रहे. पाकिस्तान के साथ साथ भारत के चैनल्स पर इनकी नजर थी. जी न्यूज को भी देखा जा रहा था. ऐसा लग रहा था मानो पाकिस्तान में हमारी हेडलाइंस को देखते ही PPP मॉडल पर काम करने वाले लोगों को MEME बनाने का ऑर्डर आ रहा था.
ये सब INFORMATION WARFARE का हिस्सा था. जिसमें पाकिस्तान की लड़ाई में हमारे देश के चंद किरदार उनकी तरफ से सोल्जर बने हुए थे. अब जरूरत है ऐसे लोगों को चिन्हित करने की और इनके एजेंडा को फेल करने की. इनके खिलाफ जंग लड़ने की.