सभी लोग हो जाइए चौकन्ने! पाकिस्तान से आ रही धूल भरी आंधी में है 'जहर', भारत में जारी हुआ अलर्ट
Advertisement
trendingNow12760477

सभी लोग हो जाइए चौकन्ने! पाकिस्तान से आ रही धूल भरी आंधी में है 'जहर', भारत में जारी हुआ अलर्ट

Dust coming from Pakistan increased pollution in India: ऑपरेशन ‌सिंदूर की कहानी से अभी भारत के लोग निकले ही नहीं थे कि पाकिस्तान से आने वाली हवाओं की कहानी की चर्चा होने लगी है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि मौसम विभाग (IMD) को अलर्ट जारी करना पड़ रहा है. जानें पूरी खबर.

MD के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ये धूल उत्तरी पाकिस्तान से शुरू हुई (फोटो साभार-Grok)
MD के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ये धूल उत्तरी पाकिस्तान से शुरू हुई (फोटो साभार-Grok)

Pakistan Dust increased pollution in India:10 मई को हुए सीजफायर के बाद सीमा पर गोली बारी बंद है. दोनों तरफ से शांति बनी हुई है. लेकिन 15 मई को अचानक सीमा पार पाकिस्तान की चर्चा फिर होने लगी. इस बार मामला किसी ड्रोन, गोलीबारी या जंग से जुड़ा नहीं था. मामला था हवाओं को लेकर. आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर पाकिस्तान से आने वाली हवाओं से भारत का क्या कनेक्‍शन तो हम आपको बताते हैं पूरी कहानी और समझाते हैं आखिर आप चौकन्ने क्यों रहें.

पाकिस्तान की हवाओं ने फैला दिया जहर
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए 15 मई की सुबह एक नई मुसीबत लेकर आई. आसमान में फैली धूल की चादर ने न सिर्फ सूरज की रोशनी को ढक दिया, बल्कि सांस लेना भी मुश्किल कर दिया. पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों से चली धूल भरी आंधी ने भारत की राजधानी और आसपास के इलाकों की हवा को जहरीला बना दिया है. इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के मुताबिक, ये धूल पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-NCR तक पहुंची, जिससे हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई.

दिल्ली में हवाएं खराब
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 236 था, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं, गुरुवार को दोपहर 4 बजे AQI 292 तक पहुंच गया था, जो पिछले दो हफ्तों में सबसे खराब था. IMD ने बताया कि बुधवार रात को तेज हवाएं चलीं, जिनकी रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा थी. इन हवाओं ने महीन धूल के कणों को हवा में मिला दिया, जिससे दिल्ली के पालम इलाके में हवाएं दूषित हो गई.

जानें किस पर पड़ा असर
IMD के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ये धूल उत्तरी पाकिस्तान से शुरू हुई और पश्चिमी हवाओं के जरिए भारत पहुंची. हवाएं बाद में 3-7 किमी प्रति घंटा तक धीमी हो गईं, लेकिन धूल का गुबार हवा में बना रहा, जिससे हवा की गुणवत्ता बिगड़ गई. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी दृश्यता कम होने से उड़ानों पर असर पड़ा. हालांकि, शुक्रवार सुबह तक पालम में दृश्यता 4000 मीटर तक पहुंच गई.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
IMD ने अगले दो दिनों के लिए हवा की गुणवत्ता 'मॉडरेट से खराब' रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को बारिश और तूफान की संभावना है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है. इस बीच, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी भारत में मानसून से पहले धूल भरे तूफान आम हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तान से आई धूल ने हालात को और बिगाड़ दिया. दिल्ली-NCR के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मास्क पहनें और बाहर कम निकलें, ताकि जहरीली हवा से बचा जा सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;