Why Pakistan wants youtuber spy? यह सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि पहले तो डिफेंस बैकग्राउंड, बॉर्डर पर रहने वाले या ऐसे किसी शख्स को पाकिस्तान जासूस बनाने के लिए संपर्क करता था. लेकिन यूट्यूबर से ऐसी कौन सी जानकारी पाकिस्तान को मिलती होगी? पहली नजर में यह बेकार जैसी बात लगे लेकिन साजिश गहरी है.
Trending Photos
Jyoti Malhotra Youtuber: पहले खबर आती थी कि एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है. वह सेना की लोकेशन आदि की जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेजता मिलता था लेकिन पिछले 48 घंटों में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. यूट्यूबर गिरफ्तार हो रहे हैं. ऐसे में आपके मन में भी सवाल पैदा हो सकता है जो पाकिस्तान भारत की मिसाइल से अपने एयरबेस की सुरक्षा नहीं कर सका, वो भला यूट्यूबर्स से क्या हासिल करना चाह रहा था? वजह कोई सामान्य नहीं है. यह एक तरह का प्रयोग है जो पाकिस्तान 'दीमक' की तरह करना चाहता है. शुरू से शुरू करते हैं.
यूट्यूबर से क्या पाएगा पाकिस्तान?
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की मिसाइल और कामिकेज ड्रोन ने पाकिस्तान में घुसकर गदर मचाया. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. पाकिस्तानी फोर्स भी अपने ठिकाने मलबे में तब्दील होता देखती रही. इधर, एक के बाद एक जिस तरह से जासूस पकड़े जा रहे हैं वो एक खतरनाक ट्रेंड्स की तरफ इशारा कर रहा है. यह एक तरह का वॉर है जो बिना गोली और बम के लड़ा जा रहा है. इसमें स्पेस भी हमारा है और दोनों तरफ से भिड़ रहे लोग भी हमारे ही हैं.
पहले जान लीजिए कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ओडिशा के पुरी की रहने वाली यूट्यबूर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ चल रही है. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. अब इन कथित पाकिस्तानी जासूसों के इरादों को समझना जरूरी होता है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो मौजूद हैं जिसमें जरा सा ध्यान देने पर पाकिस्तान की पूरी साजिश समझ में आ जाती है. केवल एक उदाहरण लेते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने वीडियो बनाया था.
एक वीडियो ही काफी है
पहलगाम हमले पर ज्योति मल्होत्रा वीडियो में कहती है, 'इसमें सरकार की ही नहीं, हर उस नागरिक की जिम्मेदारी है जो घूमने जाता है. उसे वॉचफुल होना चाहिए. सिक्योरिटी, मैं जानती हूं कि कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर, जर्रे-जर्रे पर सिक्योरिटी होती है. इतनी आर्मी और पुलिस फोर्स होती है. फिर भी अगर ये चीज हुई है तो हम भी कसूरवार हैं. हम भी दोषी हैं क्योंकि ये चीज हमारी... मतलब हम वॉचफुल नहीं थे जिसकी वजह से ये चीज हुई...' इसी तरह की बात वह पूरे वीडियो में कहती सुनी जाती है. ऐसा लगता है जैसे उसको कहा गया है कि वॉचफुल, नागरिक ही दोषी या फिर सरकार को ही कठघरे में खड़ा करना है. पाकिस्तान और आतंकियों का नाम ही लेना है. एक तरह से यह साजिश इसे भारत की 'अंदरूनी समस्या' साबित करना है, जो पाकिस्तान फैलाता रहा है.
ये देशद्रोही पहलगाम हमले पर ज्ञान बांट रही थी...
कितनी बड़ी धोखेबाज निकली, इसे फांसी की सजा होनी चाहिए #JyotiMalhotraYoutuber#PahalgamAttackpic.twitter.com/wKxRukwHxK
— Dr. Arunesh Yadav (डॉ अरुणेश यादव) (@YadavArunesh) May 19, 2025
ऐसे यूट्यूबरों से, जो अब इन्फ्लूएंसर हो चुके हैं, पाकिस्तान यही चाहता है. पाकिस्तान चाहता है कि पैसे या शोहरत, लाइक्स की लालच में ऐसे जासूस भारत में रहते हुए उसके लिए माहौल बनाएं. कुछ भी घटना हो तो ये लोग यूट्यूब पर अपनी ही सरकार, सुरक्षाबलों यहां तक कि अपने लोगों को ही कसूरवार ठहराना शुरू कर दें. बोलते-बोलते कुछ लोगों को लगने लगेगा कि हां, इसमें पाकिस्तान क्या करेगा? जिस तरह आतंकियों का ब्रेनवॉश कर पाकिस्तान आतंकी बनाता है कुछ उसी तरह से उसने नरैटिव वॉर छेड़ रखा है और ये इनफ्लूएंसर उनकी तरफ से जनता का ब्रेन वॉश कर रहे थे.
Youtuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति पर चौंकाने वाला खुलासा... ISI के तीन अफसरों के टच में थी ज्योति... पिता ने सभी आरोपों को झुठा बताया#JyotiMalhotraYoutuber #JyotiMalhotraArrested pic.twitter.com/ZL3g4pPpOX
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) May 19, 2025
यूट्यूबर ज्योति एक ट्रवेल व्लॉगर है. वह कई बार पाकिस्तान जा चुकी है और पाक अफसरों से भी मिल चुकी है. जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति मल्होत्रा दिल्ली में भी पाक उच्चायोग के किसी अफसर से मिली थी और उसे कुछ जानकारी साझा की थी. हमले से पहले वह पहलगाम क्यों गई थी, क्या इसके पीछे भी कोई साजिश थी. पुलिस ऐसे तमाम पहलुओं की जांच कर रही है.
प्रॉपगेंडा फैलाना मकसद
अब तक की जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी एजेंसी YouTuber Jyoti Malhotra को एसेट के तौर तैयार कर रही थी. पुलिस का कहना है कि ज्योति चीन भी जा चुकी है. अधिकारी मान रहे हैं कि वह पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIO) के लगातार संपर्क में थी. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को पाक एजेंसी अपना प्रॉपगेंडा फैलाने के साथ ही संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल कर रही थी. हिसार की ट्रवेल व्लॉगर ज्योति की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों का मानना है कि भारतीय यूट्यूबरों को लेकर पाकिस्तान की बड़ी साजिश बेनकाब हुई है. आगे कई और बड़े इन्फ्लूएंसर शिकंजे में आ सकते हैं.
'देश के भीतर भी लड़ी जा रही जंग'
हिसार के SP शशांक कुमार ने गंभीर बात कही है. उन्होंने कहा कि आज के समय में युद्ध केवल सीमा पर ही नहीं लड़े जाते. पाकिस्तानी ऑपरेटिव कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स की भर्ती करने की कोशिश कर रहे हैं और वे इनका इस्तेमाल अपना नरैटिव फैलाने के लिए करते हैं. पुलिस की मानें तो ज्योति हाल में भारत-पाकिस्तान टेंशन के दौरान भी पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी. अब उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है जिससे पता चल सके क्या पैसा कमाने के लिए उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी शुरू की थी. वह दूसरे के खर्चे पर पाकिस्तान जाती थी. हाल में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कुछ 6 भारतीय गिरफ्तार हुए हैं. मतलब मामला इतना हल्का नहीं है.