PM Modi Odisha rally: प्रधानमंत्री ओडिशा में मुख्यमंत्री मोहन माझी के नेतृत्व वाली पहली भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर भुवनेश्वर में हैं. वहीं पर उन्होंने अमेरिका न जाने की वजह का खुलासा कर दिया.
Trending Photos
PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी हाल ही में G-7 देशों की बैठक में शामिल होने कनाडा गए थे. वहां उन्होंने फ्रांसीसी दिग्गज मैक्रों, इटली की मेलोनी समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की. विदेश प्रवास के दौरान ट्रंप ने मोदी से एक चर्चा में कहा कि हमारे पड़ोस में आए हैं तो चलिए अमेरिका घूम आईए. चाय पर बैठेंगे और अमेरिका-भारत के लिए जरूरी चर्चा कर लेंगे, लेकिन मोदी ने विनम्रता से उनका आमंत्रण ठुकरा दिया और पहले से शेड्यूल कार्यक्रम के तहत लौट आए. ट्रंप के न्योते के नकारना छोटी बात नहीं होती इसलिए मुद्दे ने तूल पकड़ा. मोदी ने इन्विटेशन क्यों ठुकराया इसको लेकर तमाम अटकलों का दौर लग रहा था, लेकिन असल वजह क्या थी ये खुद पीएम मोदी ने भगवान जगन्नाथ की पावन धरती से बताई.
क्यों नहीं गए अमेरिका
ओडिशा में पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने भगवान जगन्नाथ की भूमि पर आने के लिए ट्रम्प के निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया. ओडिशा आने और यहां राज्य में बीजेपी सरकार की पहली सालगिरह मनाने के लिए मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया.
TRUMP'S WISH IS NOT MODI'S COMMAND.
PM MODI: "I turned down Trump's invitation"
PM Modi sends a clear message to Trump. pic.twitter.com/P78hrulyXH
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) June 20, 2025
भुवनेश्वर में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले, मैं कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने गया था, जब मुझे राष्ट्रपति ट्रंप का फोन आया, जिन्होंने मुझे वाशिंगटन आने के लिए आमंत्रित किया. मैंने उनके विचारशील निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही मैंने समझाया कि मुझे महाप्रभु की पवित्र भूमि पर वापस जाने की आवश्यकता है. पूरे सम्मान के साथ, मैंने विनम्रतापूर्वक उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.'
प्रधानमंत्री ओडिशा में मुख्यमंत्री मोहन माझी के नेतृत्व वाली पहली भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर भुवनेश्वर में हैं. मोदी ने सरकार के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इसे सुशासन और जनता के विश्वास का उत्सव बताते हुए कहा, 'ये साल सिर्फ मील का पत्थर नहीं बल्कि सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है. मैं ओडिशा के लोगों और सीएम मोहन को बधाई देता हूं.'