Jyoti Malhotra Case: सुरक्षा एजेंसियां ज्योति के 3 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच कर रही हैं. ज्योति ने जो मैसेज डिलीट किए हैं, जांच एजेंसियां उसे वापस निकालने की कोशिश में जुटी हैं. इसी बीच ज्योति और उसके पाकिस्तानी हैंडलर ISI अधिकारी अली हसन के साथ उसकी एक चैट मिली है.
Trending Photos
Who is Jyoti Malhotra Pakistan Connection: भारतीय सेना को लेकर पाकिस्तान के भ्रम को हम नहीं तोड़ना चाहते लेकिन उसके जासूसी वाले भ्रम को तोड़ना आज जरूरी है. ऑपरेशन द्वारका के 60 साल बाद शहबाज शरीफ को अब द्वारका की याद आ रही है. शहबाज और मुनीर ने आईएसआई की जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत के धार्मिक स्थलों की जासूसी का टास्क दिया था. क्या इस टास्क का मकसद भी ऑपरेशन द्वारका दोहराना था.
ये सवाल आज इसीलिए भी पूछे जा रहे हैं क्योंकि हरियाणा के हिसार से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा लगातार अलग-अलग राज्यों के धार्मिक स्थलों पर जा रही थी. बीते कुछ सालों में उनकी ये ट्रिप्स काफी ज्यादा बढ़ गई थी.
क्या ISI को धार्मिक स्थलों की जानकारी दे रही थी ज्योति
ज्योति के इन वीडियोज को लाखों लोगों ने देखा है. आम में से कुछ लोगों ने भी देखा होगा. एक बार को देखने में तो ये सारे व्लॉग्स बहुत ही नॉर्मल लगते हैं. लेकिन अब सवाल ये उठने लगे हैं कि क्या ज्योति सच में यहां सिर्फ व्लॉग्स बना रही थी या फिर वो इन वीडियोज के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स को इन धार्मिक स्थलों की जानकारी दे रही थी.
ज्योति अयोध्या से लेकर प्रयागराज, उज्जैन से लेकर झारखंड के बैजनाथ धाम तक गई. लेकिन एक धार्मिक स्थल ऐसा है जहां ज्योति बार बार जाती रहीं. 2021 से लेकर 2025 तक इन चार सालों में ज्योति 6 बार काशी गई है, जो लोग यूट्यूब पर वीडियोज बनाते हैं वो आमतौर पर एक जगह पर एक ही बार जाते हैं. तसल्ली से वहां के वीडियोज बनाते हैं और फिर दूसरी जगह चले जाते हैं. लेकिन ज्योति बार बार वाराणसी क्यों जाती रही. क्या काशी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ठिकाने पर था.
#DNAWithRahulSinha | 'जासूस ज्योति' की धार्मिक यात्राएं DECODE, धर्मस्थलों की जानकारी किसे भेजती थी ज्योति ?
ज्योति के WhatsApp चैट से बड़ा खुलासा#DNA #JyotiMalhotra #ISI #Pakistan | @RahulSinhaTV pic.twitter.com/LhJ9PyYur4
— Zee News (@ZeeNews) May 20, 2025
2023 के बाद धार्मिक स्थलों के बढ़ गए थे दौरे
ज्योति की ट्रैवल टाइमलाइन को जब हमने गौर से देखा तो एक और चीज सामने आई. 2023 के बाद से ज्योति धार्मिक स्थलों पर काफी ज्यादा जाने लगी. 2023 में झारखंड के बैद्यनाथ धाम गई, 2024 में वाराणसी, अयोध्या और उज्जैन गई, 2025 में प्रयागराज गई. देखने में किसी को भी लगेगा कि 2023 के बाद ज्योति काफी धार्मिक हो गई थी. लेकिन इन यात्राओं के पीछे भी शायद एक कहानी छिपी है.
पहली बार ज्योति मल्होत्रा 2023 में ही पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. और 2023 के बाद से ही ज्योति अलग अलग राज्यों में धार्मिक स्थलों पर जाने लगी. क्या 2023 के पाकिस्तानी दौरे के बाद ज्योति को कोई टास्क मिला था? क्या 2023 के पाकिस्तान दौरे पर ज्योति को धार्मिक स्थलों की रेकी करने का काम दिया गया था?
अब तीन राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ
इन सवालों के जवाब जानने के लिए अब यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश की पुलिस ज्योति से पूछताछ करने वाली है. लेकिन इससे पहले ज्योति के मोबाइल फोन की जांच में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. ज्योति ने अपने फोन से दानिश के साथ चैट का दो हिस्सा डिलीट कर दिया था. पहला-ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई बातचीत और दूसरा - उनके होमटाउन हिसार में ब्लैकआउट को लेकर जानकारी.
ISI अधिकारी से चैट आई सामने
सुरक्षा एजेंसियां ज्योति के 3 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच कर रही हैं. ज्योति ने जो मैसेज डिलीट किए हैं, जांच एजेंसियां उसे वापस निकालने की कोशिश में जुटी हैं. इसी बीच ज्योति और उसके पाकिस्तानी हैंडलर ISI अधिकारी अली हसन के साथ उसकी एक चैट मिली है.
अली हसन ज्योति से पूछ रहा है कि क्या आप अटारी गए थे. वहां प्रोटोकॉल किस-किस को मिला था. इसपर ज्योति लिखती हैं कि मुझे तो मिला नहीं. अली हसन कहता है, अगर कोई अंडरकवर एजेंट होता है तो देखकर पता चल जाता है.. इस मैसेज में वो ये भी लिखता है अभी लगे रहो. ज्योति इसपर कहती हैं कि वो इतने पागल नहीं हैं. यानी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी ज्योति से चप्पे चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम की जानकारी लेते थे. बहुत मुमकिन है कि ज्योति जिन जिन धार्मिक स्थलों पर गई वहां के सुरक्षा इंतजाम की हर डीटेल वो ISI एजेंट्स को बताती थी.