विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को भारत के सुपुर्द करने में क्‍यूं हुई घंटों की देरी ...
topStories1hindi503003

विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को भारत के सुपुर्द करने में क्‍यूं हुई घंटों की देरी ...

दोपहर करीब तीन बजे खबर आई कि विंग कमांडर भारत-पाक सीमा पर स्थित बाघा-अटारी बार्डर पर पहुंच गए हैं, लेकिन रात 9 बजे तक उनकी रिहाई की कागजी कार्यवाही चलती रही.

नई दिल्‍ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की वतन वापसी के लिए पूरा देश दोपहर से इंतजार कर रहा है. दोपहर करीब तीन बजे खबर आई कि विंग कमांडर भारत-पाक सीमा पर स्थित बाघा-अटारी बार्डर पर पहुंच गए हैं, लेकिन उन्‍हें रात आठ बजे तक भारत के सुपुर्द नहीं किया गया.आख‍िरकार रात 9 बजे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की पहली झलक दिखाई दी. अभ‍िनंदन को सुपुर्द करने के पीछे हुई देरी को लेकर जी-डिजिटल ने भारतीय सेना के कई सेवानिवृत्‍त अधिकारियों से बात की. बातचीत के दौरान हमने न केवल सुपुर्दगी की पूरी प्रक्रिया समझी, बल्कि देरी के कारणों को भी तलाशा. भारतीय सेना के मेजर जनरल (सेवानिवृत्‍त) अजय दास की जुबानी समझिए सुपुर्दगी की प्रक्रिया और देरी के कारण:


लाइव टीवी

Trending news