Operation Sindoor Part-2 News: क्या पाकिस्तान को फाइनल सबक सिखाने के लिए भारत उसके खिलाफ जल्द ही ऑपरेशन सिंदूर का पार्ट-2 लॉन्च कर सकता है? इस सवाल पर भारत ने तो कुछ नहीं कहा है लेकिन पाकिस्तान अनजाने डर से कांप रहा है.
Trending Photos
Will India launch Operation Sindoor Part-2 against Pakistan: भारत ने संघर्षविराम के चलते ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल स्थगित किया गया है मगर इसी बीच पूरे पाकिस्तान में खौफ ऑन एयर है. पाकिस्तानियों को डर सता रहा है कि कहीं हिंदुस्तान फिर से ऑपरेशन सिंदूर को एक्टिवेट ना कर दे. कहीं भारतीय सेना फिर से पाकिस्तान के कोने-कोने में बारूदी विस्फोट ना कर दे. बस इसी के चलते पाकिस्तानी अवाम का जीना मुहाल हो रखा है. वो सहमे हुए हैं. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि ऑपरेशन सिंदूर का आगाज तो आतंकियों के सफाए के लिए हुआ. लिहाजा आम पाकिस्तानी इससे क्यों भयभीत है. तो उसकी वजह है ऑपरेशन सिंदूर का नया टास्क, जो पूरे पाकिस्तान को नक्शे से साफ कर सकता है.
अब भी क्यों डरे हुए हैं पाकिस्तानी?
कल तक सीजफायर के बाद जो पाकिस्तानी जश्न मना रहे थे. अब उसी 25 करोड़ अवाम के पैर थर-थर कांप रहे हैं. कलेजा मुंह को आया हुआ है. जान हलक में अटकी हुई है. सीजफायर के बाद जिस तरह का सन्नाटा पसरा है. उसे देख पाकिस्तानी सहमे हुए हैं. हर एक पाकिस्तान को ये डर सता रहा है कि किसी भी वक्त हिंदुस्तान ऑपरेशन सिंदूर को फिर से एक्टिवेट कर सकता है. किसी भी वक्त PM मोदी सेना को पाकिस्तान की धरती पर बारूदी भूचाल लाने का ऑर्डर दे सकते हैं.
पाकिस्तान को इस बात का अहसास हो चुका है कि जल्द ही इंडिया की तरफ से एक बड़ी स्ट्राइक हो सकती है. इससे पहले पाकिस्तान को लगता था कि वो अमेरिका-चीन और तुर्किए के दम पर हिंदुस्तान को रोक लेगा. ऐसा कतई मुमकिन नहीं है. यकीन मानिए, ऑपरेशन सिंदूर के पहले चैप्टर में तो हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने और मिलिट्री बेस को तहस-नहस किया. भले ही इस बात को शहबाज-मुनीर मानने से इनकार कर रहे हो. मगर पाकिस्तानी खुलेआम ये कबूल कर रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी थी.
क्या शुरू होने वाला सिंदूर पार्ट-2?
ये तो ऑपरेशन सिंदूर का महज छोटा सा ट्रेलर था. इस बार ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा चैप्टर, पाकिस्तान के चप्पे-चप्पे को जलाकर राख कर देगा. जिस मुल्क ने आतंक को पनाह दी. आतंक को पाला-पोसा. अब उसी पाकिस्तान के खात्मे का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इससे पाकिस्तानी बिलबिला रहे हैं, मातम मना रहे हैं. इस मातम के पीछे अहम वजह है, हिंदुस्तान की विध्वंसक तैयारी.
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि जल्द ही रूस की तरफ से भारत को S-400 की यूनिट मिल सकती है. इसके अलावा रूस से S-400 की मिसाइलें भी भारत आएगी. भारत ने बॉर्डर इलाकों पर हथियारों की हेवी डिप्लॉयमेंट की है. रक्षा मंत्रालय ने हथियारों की प्रोडक्शन बढ़ाने की भी मांग की है.
बदले की आग में झुलस रहा हिंदुस्तान
पाकिस्तान के बच्चे-बच्चे को पता है कि अगर वो हिंदुस्तान से भिड़ा या फिर उसे आंख दिखाने की हिमाकत की तो भारत की शक्तिशाली सेना पाकिस्तान को मसल कर रख देगी. तभी पाकिस्तानी अवाम अपने जहरीले जनरल मुनीर और मक्कार पीएम शहबाज को आगाह कर रही है कि हिंदुस्तान से पंगा मत लो वरना अंजाम बेहद भयावह होगा.
हारता तो पाकिस्तान दशकों से आया है. इस बार भी करारी शिकस्त हुई है. मगर इस हार के बाद भी जिस तरह चीन-तुर्किए और अमेरिका के दम पर पाकिस्तान फुदक रहा है. शहबाज शरीफ और मुनीर बॉर्डर पर पहुंचकर जंगी तकरीरें कर रहे हैं. उसे देख हर हिंदुस्तानी का माथा ठनका हुआ है. हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा पाकिस्तान से इंतकाम लेने के लिए उतारू है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान का साथ देने वालों पर भी हिंदुस्तान ने सिलसिलेवार ढंग से प्रहार शुरू कर दिया है.
दूसरे अटैक से पहले ही सरेंडर मोड में पाकिस्तानी
पाव-पाव भर के एटम बम की धमकी देने वाले पाकिस्तानियों का हाल ऐसा है कि वो हिंदुस्तान के दूसरे अटैक से पहले ही सरेंडर मोड में आ चुके हैं. यहां तक की कुछ पाकिस्तानी खुलेआम कैमरे पर ये ऐलान कर रहे हैं कि हिंदुस्तान हमारी जान बख्श दें. PM मोदी पाकिस्तानियों को जिंदा छोड़ दें तो 25 करोड़ पाकिस्तानी हिंदुस्तान की गुलामी करने को भी तैयार है.
दरअसल, पाकिस्तानियों को ये बखूबी पता है कि पहलगाम में खूनी कोहराम मचाकर आतंकी साजिश के जरिए बेगुनाह को मार कर पाकिस्तान सेना के चीफ मुनीर और उनकी फौज ने संगीन गुनाह किया है और इस गुनाह के बदला हिंदुस्तान, पाकिस्तान को कुचल कर लेगा