अयोध्या: राम मंदिर भूमिपूजन (Ram Mandir Bhumi Poojan) समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव (Ramdev) ने बुधवार सुबह हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi Mandir) के दर्शन किए. इसके बाद रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राम मंदिर के शिलान्यास से हिंदुओं के आत्मसम्मान और स्वाभिमान से जीने के नए युग का सूत्रपात होगा. उन्होंने 5 अगस्त के इस दिन को एक ऐतिहासिक दिन बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामदेव ने कहा कि, "हिंदू समाज हमेशा से ही अपमानित होता रहा है और खूब अत्याचार झेले हैं. जबकि हिंदुओं ने कभी भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं किया. यह दिन ऐतिहासिक है और पीढ़ियां इस दिन को बड़े गर्व के साथ याद करेंगी." वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सनातन धर्म को गौरव प्रदान किया है, हमारा देश सौभाग्यशाली है कि हमारे पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो राम और हनुमान भक्त है."  


VIDEO



अपने धर्म के प्रति दृढ़ता और दूसरों के धर्म के प्रति सम्मान यही तो धर्मनिरपेक्षता है जिसे पीएम मोदी जी रहे हैं. आज का दिन सौभाग्य व गर्व का दिन है. इस धरती पर जो भी हिंदू समाज रह रहा है वह गौरवान्वित रहा है. बताते चलें कि अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने में सड़क पर भगवा लहरा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, और नींव रखने की रस्म को भी पूरा करेंगे.


LIVE TV