मैट्रिक परीक्षा देने आई महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नाम रखा 'इम्तिहान'
Advertisement
trendingNow1852139

मैट्रिक परीक्षा देने आई महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नाम रखा 'इम्तिहान'

शांति के पति बिरजु सहनी बताते हैं कि वह प्रसव पीड़ा के पहले ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हल कर चुकी थी. उन्होंने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. 

फाइल फोटो.

मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले के एमडीडीएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक का एग्जाम देने आई एक महिला अचानक प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम को उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उसने 'इम्तिहान' रखा है.

एक घंटे दे चुकी थी एग्जाम

एमडीडीएम कॉलेज परीक्षा केंद्र की अधीक्षक डॉ मीरा मधुमिता ने बताया कि इस कॉलेज में मैट्रिक का परीक्षा (Matriculation examination) केंद्र बनाया गया है. शुक्रवार को दूसरी शिफ्ट के दौरान  शांति देवी नामक माहिला एक घंटे एग्जाम देने के बाद अचानक प्रसव पीड़ा से छटपटाने लगी. इनविजिलेटर ने इसकी खबर तत्काल उन्हें दी. इसके बाद शांति को अलग एक कमरे में बुलाकर लिटा दिया गया और इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई. उनके निर्देश के बाद शांति को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसने देर शाम एक बेटे को जन्म दिया.

यह भी पढ़ें: Delhi Nursery Admission 2021: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, एज लिमिट में किया गया ये बदलाव

क्या कहना है पिता का

शांति पुत्र की प्राप्ति के बाद खुश है. शांति के पति बिरजु सहनी बताते हैं कि वह प्रसव पीड़ा के पहले ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हल कर चुकी थी. उन्होंने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. शांति के पति बताते हैं कि परीक्षा के क्रम में भगवान ने उन्हें पुत्र दिया है, इसी कारण से इसका नाम 'इम्तिहान' रखा है. शांति अभी आगे और पढ़कर नौकरी करना चाहती है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news