ऑफिस में घुसकर महिला ड्रग इंस्पेक्टर की हत्या, पकड़े जाने के डर से हत्यारे ने खुद को मारी गोली
पंजाब के खरड़ में दिन दहाड़े महिला अफसर की हत्या की वारदात ने सनसनी मचा दी. हालांकि महिला अफसर नेहा शोरी की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
Trending Photos
)
चंडीगढ़: पंजाब के खरड़ में उस समय सनसनी फैल गई जब दिन दहाड़े एक महिला अफसर की ड्यूटी के दौरान ही हत्या कर दी गई. इसके बाद हत्यारे ने खुद भी पकड़े जाने के डर से खुद को भी गोली मार ली. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, जोनल लाइसेंसिंग आथॉरिटी के पद पर तैनात एक महिला अधिकारी नेहा शोरी की शुक्रवार को उनके कार्यालय में एक व्यक्ति ने गोली मार दी. जख्मी हालत में नेहा को अस्पताल ले जाया गया. यहां कुछ समय बाद महिला अफसर ने दम तोड़ दिया.