कोरोना वैक्‍सीन की 4 डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुई महिला, पहले दिखे थे ये लक्षण
Advertisement
trendingNow11058793

कोरोना वैक्‍सीन की 4 डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुई महिला, पहले दिखे थे ये लक्षण

रैपिड जांच में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई 44 वर्षीय एक महिला को एयर इंडिया की इंदौर से दुबई जा रही फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया. खास बात है कि महिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है और दो अलग-अलग कोविड-19 रोधी टीकों (Covid-19 Vaccine) की कुल चार डोज पहले ही ले चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Varinat) के बढ़ते संक्रमण के बीच कई राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है और उनका कड़ाई से पालन किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर यात्रियों का जांच की जा रही है और रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आया, जहां देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जांच के दौरान एक महिला संक्रमित पाई गई.

  1. एयर इंडिया ने फ्लाइट में बैठने से रोका
  2. महिला ले चुकी है वैक्सीन की चार डोज
  3. चार दिन पहले हुई थी सर्दी-खांसी की समस्या

एयर इंडिया ने फ्लाइट में बैठने से रोका

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को रैपिड जांच में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई 44 वर्षीय एक महिला को एयर इंडिया की इंदौर से दुबई जा रही फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया. इसके बाद दुबई निवासी इस महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन का मिल गया 'तोड़', कोरोना वायरस के जंजाल से मिलेगा छुटकारा!

देवर की शादी में शामिल होने आई थी महिला

स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने कहा, 'इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है. इस तय प्रक्रिया के मुताबिक 89 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 44 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली.' उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला दुबई की रहनेवाली है और नजदीकी कस्बे महू में अपने देवर की शादी में शामिल होने 12 दिन पहले भारत आई थी.

महिला ले चुकी है वैक्सीन की चार डोज

खास बात यह है कि यह महिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है और दो अलग-अलग कोविड-19 रोधी टीकों (Covid-19 Vaccine) की कुल चार डोज पहले ही ले चुकी है. डॉक्टर प्रियंका कौरव ने कहा, 'इस महिला ने जनवरी से अगस्त के बीच चीनी फार्मा कंपनी सिनोफार्म और अमेरिकी कंपनी फाइजर के कोरोना-रोधी टीकों की दो-दो खुराक सिलसिलेवार तौर पर ली थीं.'

ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन से बचना है तो जरूर करें ये 7 काम, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

चार दिन पहले हुई थी सर्दी-खांसी की समस्या

डॉक्टर प्रियंका कौरव ने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित मिली महिला में फिलहाल महामारी के लक्षण नहीं हैं, लेकिन उसने हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग के दल को बताया कि उसे चार दिन पहले सर्दी-खांसी की समस्या थी. उन्होंने कहा कि संक्रमित महिला को इंदौर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पहले भी रोके गए हैं संक्रमित यात्री

इससे पहले, 26 वर्षीय एक पुरुष को 15 सितंबर को, 68 वर्षीय महिला को 13 अक्टूबर को और 72 वर्षीय एक महिला को 27 अक्टूबर को एअर इंडिया की हर बुधवार चलने वाली इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था, क्योंकि ये यात्री स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news