महिला ने AIR इंडिया स्टाफ को दिया बड़ा टास्क, बोली- नहीं तो क्रैश कर दूंगी प्लेन, जमकर काटा हंगामा
Advertisement
trendingNow12809756

महिला ने AIR इंडिया स्टाफ को दिया बड़ा टास्क, बोली- नहीं तो क्रैश कर दूंगी प्लेन, जमकर काटा हंगामा

Air India Flight: हाल में हुए अहमदाबाद विमान हादसे के बाद हर कोई डरा- सहमा हुआ है. इसी बीच बेंगलुरु से सूरत जाने वाली एक फ्लाइट में महिला ने हंगामा किया और फ्लाइट को क्रैश करने की धमकी दी. 

महिला ने AIR इंडिया स्टाफ को दिया बड़ा टास्क, बोली- नहीं तो क्रैश कर दूंगी प्लेन, जमकर काटा हंगामा

Bengaluru to Surat Flight: हाल में हुए अहमदाबाद विमान हादसे के बाद हर कोई डरा- सहमा हुआ है. इस हादसे में जिसने अपने परिजनों को खोया उनका रो- रोकर बुरा हाल है. कई लोग तो हादसे के बाद हवाई यात्रा करने से भी बच रहे हैं. इसी बीच बेंगलुरु से सूरत जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला ने जमकर बवाल काटा. उसने क्रू मेंबर से बैग रखने के लिए कहा और जब उन्होंने मना किया तो उन्हें गाली दी और प्लेन क्रैश करने की धमकी दी, महिला के इस हंगामे की वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी हुई और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने हिरासत में लिया और बाद में पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

उड़ान में हुए देरी
रिपोर्ट के मुताबिक महिला को सूरत जाना था लेकिन उसकी हरकतों की वजह से फ्लाइट कई घंटों की देरी से उड़ान भर पाई. महिला AI फ्लाइट IX2749 में सवार हुई, इसके बाद वो एक बैग केबिन क्रू के बगल में रख दिया और दूसरा बैग अपनी सीट पर ले गई,  जब क्रू ने उसे दोनों बैग ओवरहेड बिन में रखने को कहा तो बवाल मच गया. उसने हंगामा करते हुए कहा कि क्रू मेंबर इस बैग को अपने पास रखे और उसकी सुरक्षा करे. हालांकि यह एयरलाइन बैगेज प्रोटोकॉल के खिलाफ था और उन्होंने महिला से इसे अपने साथ ले जाने के लिए कहा जिस पर महिला चिढ़ गई. 

करने लगी गाली- गलौज
महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और क्रू के खिलाफ़ गाली-गलौज करने लगी. महिला को जब दूसरे यात्रियों ने शांत कराने की कोशिश की तो उसका गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया और वो अपने आस- पास के लोगों पर चिल्लाने लगी. इस दौरान जब उसने विमान को क्रैश कराने की धमकी दी तो  कैप्टन को मजबूरन विमान में सुरक्षाकर्मियों को बुलाना पड़ा. इसके बाद  सीआईएसएफ के अधिकारी विमान में चढ़े और उसे नीचे लेकर आए. हालांकि केआईए पुलिस स्टेशन में महिला ने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई की. वहीं मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, यह पहली बार था जब हमने स्टेशन पर इस तरह की अपमानजनक भाषा सुनी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;