Vistara: फ्लाइट में अचानक महिला यात्री ने उतार दिए अपने कपड़े और कोरिडोर में घूमने लगी, फिर...
topStories1hindi1551183

Vistara: फ्लाइट में अचानक महिला यात्री ने उतार दिए अपने कपड़े और कोरिडोर में घूमने लगी, फिर...

Woman abuses crew in Vistara flight: फ्लाइट के पायलट ने यात्रियों की सिक्योरिटी को लेकर लगातार अनाउंसमेंट किए. इसके बाद मुंबई में फ्लाइट के लैंड होते ही फ्लाइट के स्टाफ ने महिला को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया. 

Vistara: फ्लाइट में अचानक महिला यात्री ने उतार दिए अपने कपड़े और कोरिडोर में घूमने लगी, फिर...

Abu Dhabi to Mumbai Vistara flight: विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में एक महिला के कपड़े उतारने और क्रू मेंबर्स के साथ लड़ने का मामला सामने आया है. हालांकि, फ्लाइट के स्टाफ की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तारा की फ्लाइट अबु धाबी से मुंबई के लिए रवाना हुई थी. इस फ्लाइट में नशे में धुत एक 45 वर्षीय महिला ने जमकर हंगामा किया. क्रू मेंबर के साथ मारपीट भी की.


लाइव टीवी

Trending news