इस राज्य की महिलाएं पति के पीटने को मानती हैं सही, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Advertisement
trendingNow11036033

इस राज्य की महिलाएं पति के पीटने को मानती हैं सही, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस सर्वे के तहत तेलंगाना (Telangana) राज्य में 83.8 प्रतिशत महिलाओं ने खुद माना है कि पति द्वारा उनको पीटा जाना सही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सिर्फ 14.2 प्रतिशत पुरुष ऐसा उचित मानते हैं.

 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. एक ओर जहां देशभर में महिलाओं को सशक्त करने की बात होता है, वहीं घरेलू हिंसा (Domestic Violence) को लेकर हाल ही में हुए एक सर्वे के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) में खुलासा हुआ है कि घरेलू हिंसा को लेकर महिलाओं और पुरुषों के विचार एक दूसरे से काफी हद तक मेल खाते हैं. इस सर्वे के तहत तेलंगाना (Telangana) जैसे राज्य में 83.8 प्रतिशत महिलाओं ने खुद माना है कि पति द्वारा उनको पीटा जाना सही है. इसके अलावा कर्नाटक (Karnataka)के 81.9 प्रतिशत पुरुषों की भी यही राय है.

  1. 18 राज्यों के महिलाओं व पुरुषों की घरेलू हिंसा पर राय ली गई
  2. तेलंगाना की 83.8 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि पति द्वारा उनको पीटा जाना सही है
  3. हिमाचल प्रदेश में सिर्फ 14.2 प्रतिशत पुरुष ऐसा उचित मानते हैं

18 राज्यों में किया गया सर्वे

जानकारी के अनुसार, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की ओर से जम्मू-कश्मीर समेत 18 राज्यों के महिलाओं व पुरुषों की घरेलू हिंसा पर राय ली गई. इन राज्यों में असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल शामिल था. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि ‘आपकी राय में क्या पति का अपनी पत्नी को पीटना या मारना जायज है?’ सर्वेक्षण में शामिल महिलाओं में से तेलंगाना में 83.8 फीसदी महिलाओं ने इसके जवाब में इसे सही ठहराया. जबकि हिमाचल प्रदेश में 14.8 फीसदी महिलाओं ने पति द्वारा उनको पीटा जाना सही बताया.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत, PM मोदी के साथ बैठक में CM केजरीवाल ने रखी ये मांग 

इतने लोगों ने पत्नी को पीटना माना जायज

राज्य महिला पुरुष
तेलंगाना 83.8 70.4
आंध्र प्रदेश  83.6 66.5
कर्नाटक 76.9 81.9
त्रिपुरा 29.5 21.3
नागालैंड 23.9 34.4
हिमाचल 14.8 14.2

ये भी पढ़ें: क्लासमेट ने चुरा ली बच्चे की पेंसिल, फिर थाने में FIR करने पहुंचा मासूम 

ये सवाल भी थे सर्वे में शामिल 

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में में महिलाओं व पुरुषों को शामिल किया गया था. सभी से पत्नी को पीटने वाले सवाल के अलावा कई तरह की परिस्थितियों को भी शामिल किया गया था. 

- आपकी राय में पति द्वारा पत्नी को पीटना कब जायज है?

- अगर वह बिना बताए घर से बाहर जाती है.
- अगर वह घर या बच्चों की उपेक्षा करती है.
- अगर वह उससे बहस करती है.
- अगर वह उसके साथ यौन संबंध बनाने से इनकार करती है.
- अगर वह ठीक से खाना नहीं बनाती है.
- अगर वह किसी और के साथ संबंध में है. 
- अगर वह ससुराल वालों के प्रति अनादर का भाव रखती है.

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news