हम केंद्र को महज 20% का भुगतान कर फसल बीमा में अपना नाम लगाने नहीं देंगे : ममता बनर्जी
trendingNow1485056

हम केंद्र को महज 20% का भुगतान कर फसल बीमा में अपना नाम लगाने नहीं देंगे : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ने कहा, 'पश्चिम बंगाल प्रीमियम के बड़े हिस्से का भुगतान करता है और केंद्र अपने नाम का इस्तेमाल करता है. यह नहीं चल सकता हम अब से पूरी रकम का भुगतान करेंगे.'  

हम केंद्र को महज 20% का भुगतान कर फसल बीमा में अपना नाम लगाने नहीं देंगे : ममता बनर्जी

बोलपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को राज्य के किसानों से जुड़ी फसल बीमा पर महज 20 फीसद लागत खर्च उठाकर उसके साथ अपना नाम जोड़ने नहीं देगी.

उन्होंने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में यहां एक प्रशासनिक बैठक में कहा कि अब से राज्य पूरी रकम का भुगतान करेगा. फिलहाल पश्चिम बंगाल के 49 फीसद किसान इसके दायरे में हैं और बाकी को शीघ्र ही उसके अंतर्गत लाया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'हम केंद्र को फसल बीमा योजना में प्रीमियम का महज 20 फीसद हिस्से का बोझ उठाकर और उसमें अपना नाम जोड़कर ऐसे भावनात्मक मुद्दे पर राजनीति नहीं करने देंगे. राज्य फिलहाल कुछ फसल बीमा रकम के 80 फीसद हिस्से का बोझ उठाता है . हम भविष्य में पूरी रकम चुकायेंगे. ’’ 

'पश्चिम बंगाल प्रीमियम के बड़े हिस्से का भुगतान करता है'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'पश्चिम बंगाल प्रीमियम के बड़े हिस्से का भुगतान करता है और केंद्र अपने नाम का इस्तेमाल करता है. यह नहीं चल सकता हम अब से पूरी रकम का भुगतान करेंगे.'  

उन्होंने 18-60 साल के किसानों की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवारों को दो दो लाख रुपये देने की कृषि कृषक योजना का उल्लेख किया. पिछले हफ्ते उन्होंने इसकी घोषणा की थी.

(इनपुट - भाषा)

 

Trending news