रोटी को मोहताज पाकिस्तान में लोग भारत से ज्यादा खुश? क्या आपको हो रहा है इस पर यकीन
Advertisement
trendingNow12687738

रोटी को मोहताज पाकिस्तान में लोग भारत से ज्यादा खुश? क्या आपको हो रहा है इस पर यकीन

World Happiness Report 2025: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में खुश रहना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. वर्ल्ड हैप्पीनेस 2025 की रिपोर्ट आई है. जिसके मुताबिक फिनलैंड एक बार फिर टॅाप पर है. वहीं भारत- पाकिस्तान का ये स्थान है. 

रोटी को मोहताज पाकिस्तान में लोग भारत से ज्यादा खुश? क्या आपको हो रहा है इस पर यकीन

World Happiness Report 2025: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में खुश रहना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. कहा जाता है कि जो लोग खुश हैं उनका जीवन अच्छा- खासा चल रहा है. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में सबसे खुश देशों की रिपोर्ट पेश की गई इसके मुताबिक एक बार फिर फिनलैंड ने बाजी मारी है और नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की है. भारत के लिए इस बार थोड़ी अच्छी खबर है पिछले बार के हिसाब से इस बार की रैंकिंग में सुधार आया है. हालांकि हैप्पीनेस के मामले में पाकिस्तान से पीछे है. 

भारत की रैंकिंग में आया सुधार 
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में इस बार भारत रैंकिंग में सुधार आया है. 147 देशों की इस लिस्ट में भारत इस बार 118वें स्थान पर रहा है. हालांकि पिछले साल की बात करें तो देश ने 126वां स्थान हासिल किया था. 

भारत से खुश पाकिस्तान 
पाकिस्तान की चर्चा दुनिया भर में दहशत फैलाने के लिए होती है. अक्सर देखा जाता है कि वहां आतंक फैला रहता है. पड़ोसी मुल्क में खाने के लाले पड़े हैं. रोटी और टमाटर के लिए पाकिस्तान में लूट मच जाती है. लेकिन हैप्पीनेस के मामले में पाकिस्तान से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 147 देशों की इस लिस्ट में पाकिस्तान भारत से आगे है. उसे 2025 की लिस्ट में 109वां स्थान मिला है. 

वहीं हम अमेरिका की बात करें तो अमेरिका की हैप्पीनेस में गिरावट आई है उसे 24 वां स्थान हासिल हुआ है. वहीं पिछले साल अमेरिका 23वें स्थान पर था. रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि देशों की रैंकिंग लोगों द्वारा अपने जीवन को रेट करने के लिए पूछे जाने पर दिए गए उत्तरों के आधार पर निर्धारित की गई है. 

टॅाप 10 खुशहाल देश
1- फिनलैंड
2- डेनमार्क
3- आइसलैंड
4- स्वीडन
5- नीदरलैंड
6- कोस्टा रिका
7- नॉर्वे
8- इजराइल
9- लक्जमबर्ग
10- मेक्सिको

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;