Worlds Largets Graveyard: ये है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान, जहां दफन हैं करोड़ों लाशें, 1400 साल पुराना है इतिहास
Biggest Muslim Graveyard In The World: इस्लाम धर्म में मरने के बाद इंसान को दफना दिया जाता है जिस जगह पर इंसानों को दफन किया जाता है उसे कब्रिस्तान के नाम से जानते हैं. दुनिया में एक ऐसा भी कब्रिस्तान है जहां पर 1400 साल से लाशें से दफनाई जा रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है.
Trending Photos
)
largest grave in the world: सभी धर्मों में अंतिम संस्कार को लेकर अपने-अपने रिवाज है. हिंदू धर्म में इंसान के मरने के बाद उसके शव का दाह संस्कार किया जाता है और जहां दाह संस्कार का काम किया जाता है उसे श्मशान के नाम से जानते हैं. वहीं मुस्लिम और ईसाई धर्म में लाशों को दफनाने की परंपरा है. जैसा कि हम जानते हैं जहां पर लाशें दफनाई जाती हैं उसे कब्रिस्तान कहा जाता है. कब्रिस्तान लगभग हर शहर और गांव में मौजूद होता है. यहां पर एक ऐसे कब्रिस्तान के बारे में बताया जा रहा है जो दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान होने का टाइटल अपने नाम किए हुए. इस कब्रिस्तान में करोड़ों की संख्या में लाशें दफन हैं और इसका इतिहास 100 या 200 साल नहीं बल्कि 1400 साल पुराना है.