मुंबई: सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में राज कुंद्रा को जब से गिरफ्तार किया गया है, रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले से जुड़े यश ठाकुर (Yash Thakur) की एक चैट सामने आई है, जिसको लेकर Zee News के रिपोर्टर अंकुर त्यागी ने यश ठाकुर से बात की, जिसने दावा किया है कि उमेश कामत (Umesh Kamath) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) उसका कोई संबंध नहीं है.


Neufliks का मालिक नहीं: यश ठाकुर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यश ठाकुर (Yash Thakur) ने Zee News से बातचीत में कहा, 'मैं Neufliks का मालिक नही हूं. मैं कंपनी में सिर्फ एक IT कंसल्टेंट हूं.' इसके साथ ही यश ठाकुर ने कहा कि अकाउंट में आने वाला पैसा Neufliks का है. लेकिन 7 नवंबर की चैट पर यश ठाकुर जवाब नहीं दे पाया. दरअसल ये चैट तनवीर हाशमी और यश ठाकुर के बीच हुई थी.


ये भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच के निशाने पर राज कुंद्रा और शिल्पा का बैंक अकाउंट, हुआ ये बड़ा खुलासा


VIDEO



अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
मेरे पास आपका एक चैट है, 7 फरवरी को किया गया चैट है. आपके ही मोबाइल से किया गया है. आप कह रहे हैं कि गहना गिरफ्तार हुई है, मुझे रात को ही उसको निकलवाना है. 8 लाख रुपये की जरूरत है. तनवरी रिचेबल नहीं है.


यश ठाकुर, आरोपी
आपने उस चैट का एक पार्ट पढ़ा है.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
नहीं-नहीं मैं उसके आगे का भी आपको बता देता हूं.


लफड़ा है लंबा ये अभी. किसी ने बोला Neufliks का नाम आया क्या?
आपने कहा नहीं अभी तो नहीं आया, लेकिन  वो कोर्ट जाएगी तो सबका नाम बक देगी.
हॉटशॉट्स का.. तुम्हारा.. Neufliks का.. निकालना तो पड़ेगा उसको (गहना को) नहीं तो पता नहीं ये प्रॉब्लम कहां टर्न लेगी.


यश ठाकुर, आरोपी
ये चैट मेरे और तनवीर हाशमी नाम के एक मेकर के बीच में है. ये मेरे और उमेश कामत या राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बीच नहीं है. मेरा उमेश कामत और राज कुंद्रा से कोई कनेक्शन नहीं है.


अब जब गहना अरेस्ट हुई थी..तो उस वक्त उसके वकील, किसी बंदे का फोन आया मेरे पास और उसने बोला गहना अरेस्ट हुई है. उसको 8 लाख रुपये चाहिए.
मैं तो इंडिया में रहता नहीं हूं तो मैं तनवीर को जानता हूं. तनवीर गहना को जानता था तो मैंने तनवीर से पूछा कि गहना अरेस्ट हुई है?
लेकिन वो तो हॉटहिट ऐप... अब मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि गहना  हॉटहिट ऐप पर क्या कर रही थी.
गहना के पास कोई नया प्रोजेक्ट है नहीं. Neufliks का कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है. उसने Neufliks को उसने कुछ बोला नहीं... कि वो नया कॉन्टेंट बना कर भेजें तो मैंने ये बोला की गहना अगर वहां जाएगी तो गहना तनवीर का नाम ही बोलेगी. मैं उसको ये बता रहा हूं कि वो तुम्हारा नाम ही बोलेगी तुम भी बनाते हो घर पर.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
हां, लेकिन आपने कहा निकालना तो पड़ेगा उसको जेल से नहीं तो पता नहीं ये प्रॉब्लम कहीं टलेगी और वो कोर्ट भी जाएगी तो सबका नाम बक देगी.
ये जो शब्द आपके हैं आप समझिए आपका ही लिखा हुआ मैं आपको बता रहा हूं. मैं उसी बात पर आपको कंफ्रंट कर रहा हूं.


यश ठाकुर, आरोपी
मैं उसमें यही बोल रहा हूं कि वो तनवीर का नाम ही बोलेगी.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
सबका नाम हॉट-शॉट्स का, तुम्हारा, तनवीर और Neufliks का. ये सबके नाम की बात हो रही है. निकालना तो पड़ेगा उसको नहीं तो ये प्रॉब्लम कहां टर्न लेगी. आप ये बताइये कि इसके मायने क्या हैं?


यश ठाकुर, आरोपी
इसके मायने यहीं है कि मैं तनवीर को प्रोटेक्शन की बात कर रहा हूं.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
सबकी बात कर रहे हैं आप. आप यहां सबको कह रहे हैं. सबको निकालना तो पड़ेगा वो सबका नाम ले लेगी.


यश ठाकुर, आरोपी
गहना Neufliks के लिए कंटेंट नहीं बनाती थी. गहना उल्लू ऐप के लिए भी कंटेंट बनाती थी.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
अगर वो जनता के सामने सच्चाई रखती. वो कोर्ट जाएगी तो वो कोर्ट के सामने सबके नाम बक देगी. इस लाइन का मतलब तो ये हुआ ना कि आप कुछ चीज छिपा रहे हो और गहना को उसके बारे में पता है. गहना उन चीजों को डिसक्लोज कर देगी. ये तो यहीं मायने हुए न इसके?


यश ठाकुर, आरोपी
वो सबका नाम बक देगी वो सिर्फ तनवीर का मेरा नहीं सर.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
नहीं-नहीं आपने उसमें स्पैसिफिकली लिखा है हॉटशॉट्स, Neufliks और तुम्हारा. यानी तनवीर का आपने लिखा हुआ है उसके अंदर.


यश ठाकुर, आरोपी
हां तो मैंने बोला कि हॉटशॉट्स के लिए बनाती थी कंटेंट. उल्लू के लिए भी बनाती थी.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
Neufliks का भी दिया है, जिसके पैसे आपके अकाउंट में आते थे. आप जो कह रहे हैं वो आपके नहीं थे आप उनको दे देते थे. तो उसमें न्यूफिल्क्स का भी आपने मेंशन किया हुआ है. तो ये तो आप अपनी बात के कॉन्ट्राटिक्ड कर रहे हैं?
 
यश ठाकुर, आरोपी
नहीं, मैं कॉन्ट्राटिक्ड नहीं कर रहा हूं. आपको साफ-साफ बता रहा हूं गहना वशिष्ट जो हैं वो एक प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट नहीं बनाती हैं. गहना वशिष्ट उल्लू ऐप के लिए भी कंटेंट बनाती थी. गहना विशष्ट हॉट-शॉट्स के लिए भी बनाती थी जो कि राज कुंद्रा की थी. तनवीर भी हॉट-शॉट्स के लिए बनाता था. तो ये मेकेर्स बहुत से प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट बनाकर सब्मिट करते थे.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
इसमें प्रॉब्लम कहां आई?


यश ठाकुर, आरोपी
प्रॉब्लम यही है. मैंने इसके यही बोला गहना अरेस्ट होगी तो वो तुम्हारा ही नाम बोलेगी.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
आपके चैट को मैं पढ़ रहा हूं. आपका चैट मेरे समाने है. जो शब्द मैं पढ़ रहा हूं मैं अपनी तरफ से कोई भी मनगढ़ंत बात नहीं जोड़ रहा. मैं आपको दोबारा से बता देता हूं सामने चैट खुली हुई है. 
नहीं अभी तक तो नहीं... तनवीर ने पूछा न्यूफिल्क्स का नाम आया
आपसे पूछ रहा है वो... आपने कहा नहीं अभी तक तो नहीं.
पर वो कोर्ट जाएगी तो सबका नाम बक देगी.
हॉट-शॉट्स तुम्हारा, तनवीर और Neufliks. ये तीनों आपके लिखे गए हैं
मैं इसमें एक भी शब्द फैब्रीकेट नहीं कर रहा हूं.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
तो  इसमें प्रॉब्लम क्या आ रही है? अगर वो नाम लेंगी सच्चाई बताएंगी तो दिक्कत क्या है?


यश ठाकुर, आरोपी
कोई  प्रॉब्लम नहीं है GEHNA IS THE MAKER


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
तो आपने लिखा है कि ये नहीं पता कि ये कहां टर्न लेगी. आपने खुद ने लिखा है.


यश ठाकुर, आरोपी
प्रॉब्लम बढ़ेगी, क्योंकि POLICE WAS FRAMING NUDITY.


अंकुर त्यागी, रिपोर्टर
नाम लेने में अगर आपको लग रहा था. अगर आपको लग रहा है कि वाकई में इतना सही है. आप एक बात बताइए आप पुलिस के सामने आकर अपना बात क्यों नहीं कह देते है?


यश ठाकुर, आरोपी
वो भी बातें कही है पूरे डॉक्यूमेंट सब्मिट किए हैं. मैं आपको भी भेज दूंगा. मैं अभी आपको वो डॉक्यूमेंट भेज देता हूं.


अंकुर त्यागी, संवाददाता-
आपका क्या पक्ष है. आप इस पॉर्नोग्राफी रैकेट में हैं या नहीं हैं. आपका नाम क्यों आ रहा है, कौन ले रहा है. अगर आप ब्रीफ कर सकेंगे तो मैं दर्शकों को बता सकूंगा कि आपके हिसाब से क्या बात है?


यश ठाकुर, आरोपी
मैं एक फ्रीलांस कंसल्टेंट हूं. मैं कोई कंपनी ओन नहीं करता. मैं OTT सॉल्यूशन्स बनाता हूं, जिसमें कंटेंट एग्रीगेशन और क्वालिटी सॉल्यूशन्स सर्विसेज होती है. Neufliks, US बेस्ड कंपनी है. उसका डॉक्यूमेंट भेज देता हूं मैं आपको व्हाट्सऐप पर. उसके लिए मैं सिर्फ एक IT कंसलटेंट हूं. मेरा काम उनकी Web Maintain करना, App Maintain करना, कोडिंग करना जैसे होते हैं.


अंकुर त्यागी, संवाददाता
आप ही का नाम आदित्य श्रीवास्तव है न?


यश ठाकुर, आरोपी
नहीं, अरविंद श्रीवास्तव है. मैं बहुत सारी कंपनी के लिए सॉल्यूशन बनाता हूं तो मैंने ये नाम चूज कर रखा था. जब Neufliks ने Flizmovies को एक्वायर किया था, वो डील मैंने ही कराई थी. कंपनी बिक रही थी तो मैंने बोला कि कंपनी खरीद लो. अंतरिम Arrangements के लिए मुझे अथॉरिटी दी. कमाई का जो पेमेंट होता है, वहीं साल का कॉन्ट्रैक्ट एक करोड़ 40 लाख का होता है. मेरे अकाउंट में जो पैसा मिल रहा है वो मेरा नहीं है.


अंकुर त्यागी, संवाददाता
मतलब आप ये कह रहें हैं कि Neufliks के लिए आपको ऑथराइजेशन मिला था और पैसा आपके अकाउंट में रिफ्लेक्ट हो रहा है वो आपका नहीं किसी और का है. यहीं वाली बात कह रहे हैं आप न?


यश ठाकुर, आरोपी
हां. मेरे अकाउंट में जो पैसा है वह Neufliks का है.


लाइव टीवी