यशवंत सिन्हा ने आडवाणी और जोशी से मुलाकात की
Advertisement

यशवंत सिन्हा ने आडवाणी और जोशी से मुलाकात की

बिहार चुनाव में हार को लेकर भाजपा के भीतर चल रही खींचतान के बीच उन दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार को आपस में चर्चा की, जिन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंका है।

नई दिल्ली : बिहार चुनाव में हार को लेकर भाजपा के भीतर चल रही खींचतान के बीच उन दिग्गज नेताओं ने शुक्रवार को आपस में चर्चा की, जिन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंका है।

यशवंत सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से अलग अलग मुलाकात की, जबकि शांता तुमार ने उन तक पहुंचने के पार्टी के प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘बातचीत जारी रहनी चाहिए।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने दोनों दिग्गज नेताओं के साथ अपनी मुलाकात का ब्यौरा देने से इंकार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास इसके सिवाय कहने के लिए कुछ नहीं है कि मैंने जोशीजी और आडवाणीजी से मुलाकात की है।’’ कुमार ने कहा कि वह दिग्गज नेताओं तक पहुंचने के पार्टी के प्रयासों का स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की प्रतिक्रिया अच्छी, सकारात्मक है। हमारे नेताओं ने मुलाकात की है। अरूण जेटली ने आडवाणी और जोशी जी से मुलाकात की है। बातचीत शुरू हुई है और इसे जारी रहना चाहिए। मैं संतुष्ट हूं।’’ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एम वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी ने कहा कि पार्टी इन दिग्गज नेताओं की सुनेगी। पता चला है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इन दिग्गजों के साथ बातचीत की जरूरत पर जोर दिया है।

आडवाणी, जोशी, कुमार और सिन्हा ने बिहार चुनाव में हार को लेकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर निशाना साधते हुए एक सख्त बयान जारी किया था।

उधर, बिहार में चुनावी पराजय के बाद भाजपा में असंतोष आज भी नहीं थमा। पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की रणनीति में खामी होने की बात कही जबकि असंतुष्ट सांसद आर के सिंह ने पार्टी के दिग्गज नेताओं की जवाबदेही तय करने की मांग का समर्थन किया।

Trending news