यशवंत सिन्हा ने कहा, हार्दिक पटेल की लड़ाई को देशभर में ले जाने की जरूरत
Advertisement

यशवंत सिन्हा ने कहा, हार्दिक पटेल की लड़ाई को देशभर में ले जाने की जरूरत

यशवन्त सिन्हा ने कहा, 'हार्दिक पटेल जिन मुद्दों को लेकर अनशन कर रहे हैं, उसका देशभर पर प्रभाव पड़ा है. इन मुद्दों पर हर जगह बात हो रही है.'

 यशवंत सिन्हा के साथ ही भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी हार्दिक पटेल से मुलाकात की (फोटो साभार - @HardikPatel_)

अहमदाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिंह ने कृषि ऋण माफी और पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से भूख हड़ताल कर रहे आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को समर्थन का मंगलवार को ऐलान किया. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने पटेल द्वारा किसानों के लिए शुरू किए गए आंदोलन को देशभर में ले जाने की जरूरत पर बल दिया. 

यशवंत सिन्हा पाटीदार कोटा आंदोलन के नेता के अहमदाबाद स्थित आवास पर गए. उनके साथ भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता और महाराष्ट्र से भाजपा के पूर्व सांसद नाना पटोले भी पटेल के आवास पर गए थे. पटेल ने ऋण माफी और नौकरियों एवं शिक्षा में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की मांग को लेकर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी.

यशवन्त सिन्हा ने हार्दिक पटेल से मुलाकात के बाद कहा, 'हार्दिक पटेल जिन मुद्दों को लेकर अनशन कर रहे हैं, उसका देशभर पर प्रभाव पड़ा है. इन मुद्दों पर हर जगह बात हो रही है.'

हार्दिक के आंदोलन के पीछे कांग्रेस : गुजरात सरकार
गुजरात सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का आरक्षण आंदोलन कांग्रेस के समर्थन वाली राजनीति से प्रेरित मुहिम है. पहली बार बीजेपी सरकार ने 25 वर्षीय हार्दिक के आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है जो किसानों के लिए कर्ज में छूट तथा पाटीदारों को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा क्षेत्र में ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण देने की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से बेमियादी अनशन पर हैं.

गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने एक बयान में कहा,‘पाटीदार आरक्षण आंदोलन कांग्रेस के समर्थन वाली राजनीतिक मुहिम है. तीन साल पहले आंदोलन शुरू होने के समय से हमें संदेह था कि इसके पीछे कांग्रेस है. अब हमारा संदेह सच हो गया है.’ 

सौरभ ने कहा कि हार्दिक के आवास पर उससे मिलने गये कांग्रेस के नेता ‘बीजेपी विरोधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी’ हैं. मंत्री ने कहा,‘आरक्षण आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस को आरक्षण को लेकर अपना रुख साफ करना होगा, जब उच्चतम न्यायालय और कई उच्च न्यायाल पहले ही साफ कर चुके हैं कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता.’’

उन्होंने हार्दिक पटेल से डॉक्टरों को मेडिकल जांच करने देने का आग्रह किया.  ऊर्जा मंत्री ने कहा,‘हमें उनकी सेहत की भी फिक्र है. हमारी सरकार चाहती है कि वह डॉक्टरों के साथ सहयोग करें.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news