बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने वाले पुलिस अधिकारियों को बता दूं कि मैं जल्द सीएम बनूंगा : येदियुरप्पा
Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने वाले पुलिस अधिकारियों को बता दूं कि मैं जल्द सीएम बनूंगा : येदियुरप्पा

तुमकूर जिले में नव कर्नाटक परिवर्तन यात्रा के दौरान एक रैली में येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं अपने पुलिस अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि तीन-चार महीने के बाद मैं मुख्यमंत्री बनूंगा.’’ 

(फाइल फोटो)

बेंगलुरू: कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे और जो पुलिस अधिकारी सत्तारूढ़ कांग्रेस की ‘कठपुतली’ के तौर पर काम कर रहे हैं उनके लिए ‘नतीजे अच्छे नहीं होंगे.’ तुमकूर जिले में नव कर्नाटक परिवर्तन यात्रा के दौरान एक रैली में येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं अपने पुलिस अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि तीन-चार महीने के बाद मैं मुख्यमंत्री बनूंगा.’’ 

  1. येदियुरप्पा ने कर्नाटक परिवर्तन यात्रा में एक रैली को संबोधित किया
  2. येदियुरप्पा ने कहा तीन-चार महीनों बाद मैं सीएम बनूंगा
  3. राज्य में विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद होने वाला है

येदियुरप्पा ने कहा  येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘जो पुलिस अधिकारी कांग्रेस की कठपुतली के तौर पर काम कर रहे हैं, हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और भय का माहौल पैदा कर रहे हैं...मैं उनको चेताना चाहता हूं कि हमारे सत्ता में आने के बाद उनके लिए नतीजे ठीक नहीं होंगे.’’ राज्य में विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद होने वाला है.

भाजपा, आरएसएस हिन्दू उग्रवादी हैं: सिद्धारमैया
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘हिन्दू उग्रवादी’’ कहा. हालांकि भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह कांग्रेस ही है जिसने अलगाववादियों का समर्थन किया. भाजपा ने उनके नेताओं के साथ साथ आरएसएस नेताओं की गिरफ्तारी करने की सिद्धारमैया को चुनौती भी दी.

सिद्धारमैया ने बुधवार को था कि भाजपा और आरएसएस ‘‘आतंकवादी’’ हैं जिसका भाजपा ने कड़ा विरोध किया था. सिद्धारमैया ने गुरुवार को उन्हें ‘‘हिन्दू उग्रवादी’’ कहा. जब मुख्यमंत्री से बुधवार के उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चामराजनगर में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने हिन्दुत्व उग्रवादी’’ कहा था. इसके बाद सिद्धारमैया ने मैसुरू में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने कहा था कि वे हिन्दुत्व आतंकवादी हैं। मैं भी हिन्दू हूं लेकिन मैं मानवता के साथ हिन्दू हूं, वे मानवता के बिना हिन्दू हैं। मेरे और उनमें यहीं अंतर है.’’

इस बीच भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बनाई गई पार्टी को आतंकवादियों से जोड़ने के लिए सिद्धारमैया को ‘‘गैर जिम्मेदार’’ बताते हुए आरोप लगाया, ‘‘देश में यदि आज आतंकवाद है तो इसका मुख्य कारण कांग्रेस है बल्कि कश्मीर की हालत के लिए भी वहीं जिम्मेदार है.’’

(इनपुट - भाषा)

Trending news