योगी और अखिलेश एक ही सिक्के के दो पहलू : असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भाजपा (BJP) और सपा (SP) पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी (Party) के सत्ता (Power) में आने के बाद गरीबों (Poor) का साथ देने की बात कही.
लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक ही सिक्के के दो पहलू करार दिया. ओवैसी ने रविवार को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'योगी और अखिलेश एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.'
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा किया पेश
ओवैसी ने जनता के सामने तीसरे विकल्प (Third Option) के रूप में 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' (Participatory Change Front) पेश किया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए ओवैसी और जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) ने बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी इंप्लॉई फेडरेशन (Backward And Minority Community Employee Federation) के अध्यक्ष वामन मेश्राम के साथ मिलकर इस साल 22 जनवरी को नया गठबंधन (Alliance) 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' बनाने का ऐलान (Announcement) किया था.
ये भी पढें: पेरेंट्स ने ऑफलाइन क्लास लेने के लिए बनाया दबाव, तो लड़की ने कर ली आत्महत्या
सत्ता मिलने पर किस समाज से होंगे उप मुख्यमंत्री ?
बता दें कि बाबू सिंह कुशवाहा इस मोर्चा के संयोजक (Coordinator) बनाए गए हैं. अभी हाल में अमरोहा के हसनपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो बाबू सिंह कुशवाहा (पूर्व मंत्री) भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) होंगे. उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि उत्तर प्रदेश में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को सत्ता मिलेगी तो तीन उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) बनेंगे जिसमें एक अल्पसंख्यक समाज से मुसलमान (Muslim From Minority Community) और दो अति पिछड़ा समाज (Very Backward Society) के रहेंगे.
भाजपा पर साधा निशाना
फर्रुखाबाद (Farrukhabad) की जनसभा में ओवैसी ने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवारों (Candidates) के लिए वोट (Votes) मांगा. फर्रुखाबाद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान (Voting) होगा. एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख ने यह भी कहा कि आज दोहरी शिक्षा नीति (Dual Education Policy) से गरीबों का बच्चा बेहतर स्कूल में नहीं पढ़ पाता है. उन्होंने कहा कि चुनाव में यह सामाजिक न्याय (Social Justice) की लड़ाई है और इस लड़ाई को हम सभी को मतदान से जीतना होगा. भाजपा (BJP) पर प्रहार करते हुए ओवैसी ने कहा कि इस जिले के सभी विधायक (MLA) भाजपा के हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार (Double Engine Government) में कोई विकास कार्य नहीं हुआ.
ये भी पढें: अखिलेश यादव का चुनावी वादा, यूपी में मुफ्त मिलेगा खाद-डीजल-पेट्रोल और बिजली
'भाजपा ने फर्रुखाबाद के साथ किया सौतेला व्यवहार'
ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) ने फर्रुखाबाद के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें आबादी (Population) के हिसाब से हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. हम सभी को उन प्रत्याशियों को वोट (Vote) करना है जो हम सभी के बीच के हों और उनको वोट नहीं करना जिन्होंने गरीबी (Poverty) कभी नहीं देखी. कुशवाहा ने कहा कि जिसने गरीबी नहीं देखी वह हम सबका दर्द क्या समझ पाएगा.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV